Shubhanshu Shukla Axiom 4 Mission: एक्सिओम 4 मिशन के तहत इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन गए भारत के अंतरिक्ष यात्रा शुभांशु शुक्ला की घर वापसी में देरी होगी. शुक्ला और उनके 3 अन्य साथी अब 14 जुलाई से पहले धरती पर वापस नहीं लौट पाएंगे. उनको 10 जुलाई को मिशन खत्म कर धरती पर वापस लौटना था. लेकिन कुछ वजहों से यह नहीं हो सका. इसके पीछे कई वजह भी सामने आई हैं. आइए आपको उनके बारे में बताते हैं.
धरती पर वापसी में देरी के पीछे ये वजह
बताया जा रहा है कि Axiom-4 मिशन के क्रू की घर वापसी में देरी के पीछे कई संभावित कारण हो सकते हैं. जिसमें मौसम की खराबी और तकनीकी कारण भी शामिल हैं. दरअसल एक्सिओम 4 क्रू SpaceX के ड्रैगल कैप्सूल ग्रेस में धरती पर लौटेगा जो मैक्सिकों की खाड़ी या फ्लोरिडा तट के पास सॉफ्ट स्प्लैशडाउन करेगा, लेकिन इस दौरान खराब मौसम तेज हवा, बारिश हो तो लैंडिंग सेफ नहीं होगी.
NASA की तरफ से कही गई ये बात
‘नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन’ (NASA) कमर्शियल क्रू प्रोग्राम के मैनेजर स्टीव स्टिच ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हम स्टेशन प्रोग्राम पर काम कर रहे हैं और Axiom-4 की प्रगति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. मुझे लगता है कि हमें उस मिशन को अनडॉक (अलग करना) करना होगा और इसका मौजूदा लक्ष्य 14 जुलाई है.’ एजेंसी की तरफ से यह भी कहा गया है कि यह तारीख फिलहार अस्थायी है.
गौरतलब है कि एक्सिओम-4 मिशन को 25 जून को फ्लोरिडा के कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किया गया था और ड्रैगन अंतरिक्ष यान 28 घंटे की यात्रा के बाद 26 जून को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचा.
इसे भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd Test Match: लॉड्स टेस्ट के बीच टीम इंडिया का बदला कप्तान, शुभमन गिल की जगह केएल करते दिखे कप्तानी, जानें वजह