Tuesday, August 26, 2025
HomePush NotificationShubhanshu Shukla: 'जिन टीचर्स के सामने नाचने से मैं कभी डरता था,...

Shubhanshu Shukla: ‘जिन टीचर्स के सामने नाचने से मैं कभी डरता था, आज उन्हें देख…’ अपने स्कूल पहुंचे शुभांशु शुक्ला, बोले-‘ऐसा लग रहा है जैसे घर लौट आया हूं’

Shubhanshu Shukla: अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के ऐतिहासिक मिशन से लौटे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला मंगलवार को लखनऊ के सिटी मॉन्टेसरी स्कूल पहुंचे। स्वागत समारोह में उन्होंने छात्रों और शिक्षकों से बातचीत की। शुक्ला ने कहा, "जिन शिक्षकों के सामने नाचने से मैं कभी डरता था, आज उन्हें डांस करता देखकर अच्छा लग रहा है। समय सचमुच बदल गया है।"

Shubhanshu Shukla: अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के ऐतिहासिक मिशन से हाल में लौटे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला मंगलवार को लखनऊ स्थित अपने पुराने स्कूल पहुंचे जहां विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उनका जोरदार स्वागत किया. बूंदाबांदी के बीच, शुक्ला अपनी पत्नी कामना और बेटे कियाश के साथ अलीगंज स्थित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल के गलियारों से गुजरे और परिसर में बिताए छात्र जीवन के पलों को याद करते हुए उन्होंने कहा, ‘वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है.’

समय सचमुच बदल गया है: शुभांशु शुक्ला

काले और सफेद रंग की चमकदार वायुसेना की पोशाक में ग्रुप कैप्टन शुक्ला ने छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों से बातचीत की और स्कूल के दिनों की यादें साझा कीं. उन्होंने कहा, ‘जिन शिक्षकों के सामने नाचने से मैं कभी डरता था, आज उन्हें डांस करता देखकर बहुत अच्छा लग रहा है. समय सचमुच बदल गया है.’ उनकी इस बात पर शिक्षक मुस्कुरा दिए और तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी.

ऐसा लग रहा है जैसे घर लौट आया हूं : शुभांशु शुक्ला

शुक्ला ने पत्रकारों से कहा, ‘यह सब बहुत जाना-पहचाना सा लगता है. ये वही कक्षाएं हैं जहां मैंने कभी पढ़ाई की थी. यह एहसास बहुत खास है. ऐसा लग रहा है जैसे घर लौट आया हूं.’ शुभांशु शुक्ला, राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष जाने वाले दूसरे भारतीय और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक पहुंचने वाले पहले भारतीय नागरिक बने हैं. उन्होंने ‘Axiom-4’ मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 18 दिनों का अभूतपूर्व अंतरिक्ष मिशन सफलतापूर्वक पूरा किया.

ये भी पढ़ें: Doda Cloudburst: जम्मू कश्मीर के डोडा में बादल फटने से तबाही का मंजर, 10 मकान बहे, 4 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular