Shubhanshu Shukla Return: एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) की यात्रा पर गए भारत के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और 3 उनके तीन अन्य साथियों की मंगलवार को पृथ्वी पर वापसी होगी. ISS पर 18 दिन के प्रवास के बाद 22.5 घंटे की यात्रा कर धरती पर लौटेंगे और वह कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में उतरेंगे.
शुक्ला, कमांडर पैगी व्हिट्सन और मिशन विशेषज्ञ पोलैंड के स्लावोज़ उज्नान्स्की-विस्नीव्स्की और हंगरी के टिबोर कापू को लेकर आ रहा ड्रैगन ‘ग्रेस’ अंतिरक्ष यान भारतीय समयानुसार सोमवार शाम 4:45 बजे अंतरिक्ष स्टेशन से अलग हो गया.
स्पेसएक्स ने बताया कब और कैसे होगा स्प्लैशडाउन
एक्सिओम-4 मिशन का संचालन करने वाली कंपनी स्पेसएक्स ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘ड्रैगन अंतरिक्ष यान और एक्सिओम स्पेस AX-4 के सभी सदस्य मंगलवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजकर 1 मिनट पर पृथ्वी के वायुमंडल में फिर से प्रवेश करेंगे और सैन डिएगो तट पर पानी में उतरेंगे.’
इसमें कहा गया है कि अंतरिक्ष यान प्रशांत महासागर में उतरने से पहले एक संक्षिप्त ध्वनि विस्फोट के साथ अपने आगमन की घोषणा भी करेगा. अंतरिक्ष यान के पृथ्वी के वायुमंडल में फिर से प्रवेश करते ही भारतीय समयानुसार आज दोपहर 2 बजकर 7 मिनट पर प्रशांत महासागर के ऊपर ‘डी-ऑर्बिट बर्न’ होने की उम्मीद है.
Dragon and the @Axiom_Space Ax-4 crew are on track to reenter Earth’s atmosphere and splash down off the coast of San Diego at ~2:31 a.m. PT tomorrow.
— SpaceX (@SpaceX) July 15, 2025
Dragon will also announce its arrival with a brief sonic boom prior to splashing down in the Pacific Ocean pic.twitter.com/dS3KuHVWdH
क्या होती है डी ऑर्बिट बर्न की प्रक्रिया
जब कोई अंतरिक्ष यान पृथ्वी की परिक्रमा कर रहा होता है और उसे वापस धरती पर लाना होता है, तो उसकी गति को कम करना आवश्यक होता है ताकि वह कक्षा से बाहर निकलकर पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश कर सके. इसी गति को कम करने के लिए अंतरिक्ष यान के थ्रस्टर्स (छोटे इंजन) को एक निश्चित समय और दिशा में दागा जाता है. इस प्रक्रिया को ही ‘डी-ऑर्बिट बर्न’ कहते हैं.
बेटे की वापसी पर क्या बोलीं शुभांशु शुक्ला की मां
शुभांशु शुक्ला की मां आशा शुक्ला ने कहा, “हम बहुत उत्साहित हैं. जब हमने जहाज़ को उतरते देखा, तो हमें पता चल गया कि अब वह रास्ते में है. हम अपने बेटे का इंतज़ार कर रहे हैं. वह शाम तक पहुंच जाएगा. हमने उसकी सलामती की दुआ की है. हम मंदिर गए और हनुमानजी के दर्शन किए. हमने सुंदरकांड का पाठ किया. हमें गर्व है कि हमारे बेटे ने इतिहास में अपना नाम दर्ज करा दिया. हम उसका भव्य स्वागत करेंगे.”
#WATCH | Axiom 4 Mission | The Dragon spacecraft successfully undocked from the ISS. Group Captain Shubhanshu Shukla and the crew are expected to splash down today.
— ANI (@ANI) July 15, 2025
In Lucknow, UP, his mother, Asha Shukla, says, "We are very excited… When we saw the undocking, we knew he was… pic.twitter.com/tPbVGmgQJU
शुभांशु शुक्ला के पिता शंभू दयाल ने कहा, “हम बहुत उत्साहित हैं कि हमारा बेटा मिशन से लौट रहा है और धरती पर उतर रहा है। उसने हमें बहुत गौरवान्वित किया है। यह इतिहास में दर्ज होगा. हम उसकी सुरक्षित लैंडिंग का इंतज़ार कर रहे हैं. यह पूरे देश के लिए खुशी का दिन है. मैं पूरे देश को उनकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद देता हूँ. वह हमारा बेटा है, लेकिन वह पूरे देश का है. हमने प्रार्थना की और ईश्वर को याद किया.”
#WATCH | Axiom 4 Mission | The Dragon spacecraft successfully undocked from the International Space Station (ISS). Group Captain Shubhanshu Shukla and the crew are expected to splash down today.
— ANI (@ANI) July 15, 2025
In Lucknow, UP, his father, Shambhu Dayal Shukla, says, "We are very excited that… pic.twitter.com/QSfaFIXYY8