Tuesday, July 15, 2025
HomePush NotificationShubhanshu Shukla Return: 18 दिन बाद धरती पर लौट रहे शुभांशु शुक्ला,...

Shubhanshu Shukla Return: 18 दिन बाद धरती पर लौट रहे शुभांशु शुक्ला, आज कैलिफोर्निया में होगा स्प्लैशडाउन, SpaceX ने बताई वापसी की पूरी प्रक्रिया

Axiom 4 Mission: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला एक्सिओम-4 मिशन के तहत 18 दिन अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में बिताने के बाद आज पृथ्वी पर लौट रहे हैं। उनका ड्रैगन स्पेसक्रॉफ्ट अब 22.5 घंटे की यात्रा के बाद मंगलवार को कैलिफोर्निया के सैन डिएगो के पास स्प्लैशडाउन करेगा।

Shubhanshu Shukla Return: एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) की यात्रा पर गए भारत के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और 3 उनके तीन अन्य साथियों की मंगलवार को पृथ्वी पर वापसी होगी. ISS पर 18 दिन के प्रवास के बाद 22.5 घंटे की यात्रा कर धरती पर लौटेंगे और वह कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में उतरेंगे.

शुक्ला, कमांडर पैगी व्हिट्सन और मिशन विशेषज्ञ पोलैंड के स्लावोज़ उज्नान्स्की-विस्नीव्स्की और हंगरी के टिबोर कापू को लेकर आ रहा ड्रैगन ‘ग्रेस’ अंतिरक्ष यान भारतीय समयानुसार सोमवार शाम 4:45 बजे अंतरिक्ष स्टेशन से अलग हो गया.

स्पेसएक्स ने बताया कब और कैसे होगा स्प्लैशडाउन

एक्सिओम-4 मिशन का संचालन करने वाली कंपनी स्पेसएक्स ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘ड्रैगन अंतरिक्ष यान और एक्सिओम स्पेस AX-4 के सभी सदस्य मंगलवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजकर 1 मिनट पर पृथ्वी के वायुमंडल में फिर से प्रवेश करेंगे और सैन डिएगो तट पर पानी में उतरेंगे.’
इसमें कहा गया है कि अंतरिक्ष यान प्रशांत महासागर में उतरने से पहले एक संक्षिप्त ध्वनि विस्फोट के साथ अपने आगमन की घोषणा भी करेगा. अंतरिक्ष यान के पृथ्वी के वायुमंडल में फिर से प्रवेश करते ही भारतीय समयानुसार आज दोपहर 2 बजकर 7 मिनट पर प्रशांत महासागर के ऊपर ‘डी-ऑर्बिट बर्न’ होने की उम्मीद है.

क्या होती है डी ऑर्बिट बर्न की प्रक्रिया

जब कोई अंतरिक्ष यान पृथ्वी की परिक्रमा कर रहा होता है और उसे वापस धरती पर लाना होता है, तो उसकी गति को कम करना आवश्यक होता है ताकि वह कक्षा से बाहर निकलकर पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश कर सके. इसी गति को कम करने के लिए अंतरिक्ष यान के थ्रस्टर्स (छोटे इंजन) को एक निश्चित समय और दिशा में दागा जाता है. इस प्रक्रिया को ही ‘डी-ऑर्बिट बर्न’ कहते हैं.

बेटे की वापसी पर क्या बोलीं शुभांशु शुक्ला की मां

शुभांशु शुक्ला की मां आशा शुक्ला ने कहा, “हम बहुत उत्साहित हैं. जब हमने जहाज़ को उतरते देखा, तो हमें पता चल गया कि अब वह रास्ते में है. हम अपने बेटे का इंतज़ार कर रहे हैं. वह शाम तक पहुंच जाएगा. हमने उसकी सलामती की दुआ की है. हम मंदिर गए और हनुमानजी के दर्शन किए. हमने सुंदरकांड का पाठ किया. हमें गर्व है कि हमारे बेटे ने इतिहास में अपना नाम दर्ज करा दिया. हम उसका भव्य स्वागत करेंगे.”

शुभांशु शुक्ला के पिता शंभू दयाल ने कहा, “हम बहुत उत्साहित हैं कि हमारा बेटा मिशन से लौट रहा है और धरती पर उतर रहा है। उसने हमें बहुत गौरवान्वित किया है। यह इतिहास में दर्ज होगा. हम उसकी सुरक्षित लैंडिंग का इंतज़ार कर रहे हैं. यह पूरे देश के लिए खुशी का दिन है. मैं पूरे देश को उनकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद देता हूँ. वह हमारा बेटा है, लेकिन वह पूरे देश का है. हमने प्रार्थना की और ईश्वर को याद किया.”

ये भी पढ़ें: Balasore Sexual Harassment Case: जिंदगी की जंग हार गई एफएम कॉलेज की छात्रा, भुवनेश्वर AIIMS में तोड़ा दम, HOD के यौन उत्पीड़न से तंग आकर किया था आत्मदाह

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular