Thursday, July 3, 2025
HomePush NotificationAxiom-4 मिशन चौथी बार टला, शुभांशु शुक्ला को ISS जाने के लिए...

Axiom-4 मिशन चौथी बार टला, शुभांशु शुक्ला को ISS जाने के लिए अभी करना होगा इंतजार, नई तारीख का ऐलान नहीं, जानें क्या रही वजह

Axiom-4 मिशन एक बार फिर टल गया है, जिससे भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को ISS जाने के लिए और इंतजार करना होगा। स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट में लिक्विड ऑक्सीजन के रिसाव की वजह से लॉन्च टालना पड़ा।

Axiom-4 Mission launch Postponed: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और 3 अन्य को लेकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन जाने वाले ‘एक्सिओम-4 मिशन’ को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है, क्योंकि इंजीनियरों ने ‘स्पेसएक्स’ के ‘फाल्कन-9’ रॉकेट में लीक की मरम्मत के लिए और समय मांगा है.

SpaceX ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

निजी अमेरिकी वांतरिक्ष और अंतरिक्ष परिवहन सेवा कंपनी SpaceX ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर घोषणा की कि ‘पोस्ट-स्टेटिक बूस्टर’ की जांच के दौरान लिक्विड ऑक्सीजन के रिसाव का पता चलने के बाद उसकी मरम्मत की आवश्यकता थी जिसके कारण ‘एक्सिओम-4 मिशन’ के ‘फाल्कन-9’ के प्रक्षेपण को फिलहाल टाला जा रहा है. अब तकनीकी टीम इसे ठीक कर रही है. जब तक पूरी मरम्मत नहीं हो जाती और लॉन्च की अनुमति नहीं मिलती, तब तक कोई नई तारीख नहीं दी जाएगी.’

बता दें कि भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांश शुक्ला को आज शाम 5.30 बजे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS)रवाना होना था. उन्हें अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भरनी थी. शुक्ला ‘एक्सिओम-4 मिशन’ के तहत ISS की यात्रा करने वाले पहले भारतीय होंगे, जो नासा के मानव अनुसंधान कार्यक्रम के लिए उसके साथ 5 संयुक्त प्रयोग करेंगे.

शुभांश शुक्ला अंतरिक्ष में करेंगे 7 प्रयोग

शुभांश शुक्ला अंतरिक्ष में 7 प्रयोग करेंगे, जिनका उद्देश्य भारत में माइक्रोग्रैविटी अनुसंधान को प्रोत्साहित करना है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने ISS पर प्रयोग करने के लिए भारत-केंद्रित भोजन पर ध्यान केंद्रित करने की योजना तैयार की है, जिसमें माइक्रोग्रैविटी स्थितियों में हरा चना या मेथी और मूंग को अंकुरित करना शामिल है.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular