Friday, August 22, 2025
HomePush NotificationAsia Cup 2025 : श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिलने पर भड़के...

Asia Cup 2025 : श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिलने पर भड़के न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज, भारतीय टीम को लेकर कह दी ये बड़ी बात

भारत की एशिया कप 2025 टीम में सूर्यकुमार यादव को कप्तान और शुभमन गिल को उपकप्तान नियुक्त किया गया है, जबकि श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर रखा गया है। रॉस टेलर ने इस फैसले पर नाराजगी जताते हुए अय्यर की प्रतिभा को अनदेखा करना दुर्भाग्यपूर्ण बताया। अय्यर ने आईपीएल 2024 में केकेआर को खिताब दिलाया था। वहीं, टेलर ने इंग्लैंड के खिलाफ गिल की टेस्ट कप्तानी की भी प्रशंसा की।

Asia Cup 2025 : भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। जिसमें सूर्यकुमार यादव कप्तान और शुभमन गिल को उपकप्तान की जिम्मेदारी मिली है। साथ ही रिंकू सिंह सहित कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। लेकिन टीम में श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिलने से न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज रॉस टेलर भी भड़क गए है। उन्होंने कहा है कि एशिया कप के लिए भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिलना दिखाता है कि इस देश में प्रतिभावान खिलाड़ियों के विकल्प में कोई कमी नहीं है।

श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन

अय्यर ने घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। उनके नेतृत्व में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2024 आईपीएल खिताब को जीता था जबकि इस साल उनकी कप्तानी में पंजाब किंग्स ने फाइनल तक का सफर तय किया। टेलर ने यहां सीएलटी10 लीग कार्यक्रम से इतर पीटीआई वीडियो से कहा, मैंने अभी तक टीम नहीं देखी है, इसलिए कुछ कह नहीं सकता। जब आप इस तरह के बेहतरीन खिलाड़ी को बाहर रख सकते हैं, तो आपको अपनी टीम में विकल्पों को लेकर काफी सहज होना पड़ेगा। अय्यर को एशिया कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम के अलावा पांच स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची में भी शामिल नहीं किया गया है।

उन्होंने भारत के नये टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की तारीफ की जिनके नेतृत्व में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी टेस्ट श्रृंखला को भारतीय टीम ने 2-2 से बराबर किया। उन्होंने कहा, इंग्लैंड के खिलाफ यह एक शानदार श्रृंखला थी। आप जब भी टेस्ट क्रिकेट को विदेशी परिस्थितियों में खेलते हैं तो अपको दिलेरी से परिस्थितियों का सामना करना होता है। गिल ने शानदार खेल दिखाया और जवाबदेही के साथ नेतृत्व किया। यह शानदार श्रृंखला थी।

9 सितंबर को होगा एशिया कप का आगाज

बता दें कि एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है। टी20 फॉर्मेट में यह टूर्नामेंट तीसरी बार खेला जाएगा। पूर्व में 2016 और 2022 में टी20 फॉर्मेट में एशिया कप का आयोजन हुआ है। भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी टूर्नामेंट की तरह एशिया कप में भी कड़ी टक्कर देखने को मिलती है। आगामी टूर्नामेंट में भी दोनों टीमें 14 सितंबर को भिड़ने वाली हैं।

एशिया कप 2025 शेड्यूल

9 सितंबर: अफगानिस्‍तान बनाम हांगकांग

10 सितंबर: भारत बनाम यूएई

11 सितंबर: बांग्‍लादेश बनाम हांगकांग

12 सितंबर: पाकिस्‍तान बनाम ओमान

13 सितंबर: बांग्‍लादेश बनाम श्रीलंका

14 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्‍तान

15 सितंबर: श्रीलंका बनाम हांगकांग

15 सितंबर: यूएई बनाम ओमान

16 सितंबर: बांग्‍लादेश बनाम अफगानिस्‍तान

17 सितंबर: पाकिस्‍तान बनाम यूएई

18 सितंबर: श्रीलंका बनाम अफगानिस्‍तान

19 सितंबर: भारत बनाम ओमान

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular