Wednesday, April 16, 2025
Homeखेल-हेल्थShreyas Iyer बने ICC 'प्लेयर ऑफ द मंथ', न्यूजीलैंड के जैकब डफी...

Shreyas Iyer बने ICC ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’, न्यूजीलैंड के जैकब डफी और रचिन रवींद्र को पीछे छोड़ यह खिताब जीता

Shreyas Iyer: भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को मार्च 2025 के लिए ICC 'प्लेयर ऑफ द मंथ' चुना गया है। उन्होंने ICC चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक 243 रन बनाकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। अय्यर ने न्यूजीलैंड के जैकब डफी और रचिन रवींद्र को पीछे छोड़ यह खिताब जीता।

ICC Mens Player of the Month, Shreyas Iyer: भारत की चैंपियंस ट्रॉफी की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले कलात्मक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने मंगलवार को मार्च महीने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी का पुरस्कार हासिल किया. अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी एकदिवसीय प्रतियोगिता में सर्वाधिक 243 रन बनाए थे. उन्होंने इस पुरस्कार की दौड़ में न्यूजीलैंड के जैकब डफी और रचिन रवींद्र को पीछे छोड़ा.

प्लेयर ऑफ द मंथ बनने पर क्या बोले श्रेयस अय्यर ?

अय्यर ने आईसीसी प्रेस रिलीज में कहा, ”मार्च महीने के लिए आईसीसी का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुने जाने पर मैं वास्तव में सम्मानित महसूस कर रहा हूं. यह सम्मान अविश्वसनीय रूप से विशेष है, खासकर उस महीने में जब हमने ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. एक ऐसा क्षण जिसे मैं हमेशा अपनी यादों में संजो कर रखूंगा. उन्होंने कहा, ”प्रत्येक क्रिकेटर का सपना होता है कि वह इतनी बड़ी प्रतियोगिता में भारत की जीत में योगदान दे. मैं अपने साथियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ का उनके अटूट समर्थन और विश्वास के लिए आभारी हूं. प्रशंसकों को भी दिल से धन्यवाद. आपकी ऊर्जा और प्रोत्साहन हमें हर कदम पर आगे बढ़ने में मदद करते हैं.’’

लगातार दूसरे महीने भारतीय खिलाड़ी को मिला ये सम्मान

यह लगातार दूसरा महीना है जबकि किसी भारतीय खिलाड़ी ने यह पुरस्कार हासिल किया. इससे पहले शुभमन गिल ने फरवरी महीने के लिए यह पुरस्कार जीता था. अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी में बीच के ओवरों में शानदार बल्लेबाजी करके पारी को संवारने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण साझेदारियां निभाई जिससे भारत इस टूर्नामेंट में अपने सभी मैच जीतने में सफल रहा था.

इसे भी पढ़ें: Salman Khan Death Threat: सलमान खान को धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस का खुलासा, बताया किसने भेजा था मैसेज

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments