Shivpuri Road Accident: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में रविवार सुबह एक कार के पुलिया से टकरा जाने के कारण 2 महिला चिकित्सकों की मौत हो गई और 4 अन्य लोग घायल हो गए. कार सवार चिकित्सकों का समूह तीर्थ यात्रा पर निकला थे. जो अयोध्या से उज्जैन जा रहा था. इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई और नीचे उतर गई.
तीर्थ यात्रा पर निकला था चिकित्सकों का समूह
उपमंडल पुलिस अधिकारी विजय यादव ने बताया कि महाराष्ट्र से 6 चिकित्सकों के एक समूह को ले जा रही कार सुबह करीब 7.30 बजे कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुना-शिवपुरी रोड पर एक पुलिया से टकराकर खाई में गिर गई. संबंधित लोग महाराष्ट्र के निवासी थे और तीर्थयात्रा पर अयोध्या से उज्जैन जा रहे थे.
घायलों का शिवपुरी अस्पताल में इलाज जारी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में तन्वी आचार्य (50) की मौके पर ही मौत हो गई और गंभीर रूप से घायल नीलम पंडित (55) ने बाद में दम तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि घायलों की पहचान मुंबई के दादर निवासी उदय जोशी (64) और उनकी पत्नी सीमा जोशी (59), पालघर जिले के वसई निवासी सुबोध पंडित (62) और ठाणे जिले के भिवंडी निवासी अतुल आचार्य (55) के रूप में हुई है. घायलों का शिवपुरी जिला अस्पताल में इलाज जारी है. चिकित्सकों का यह समूह 10 दिन पहले तीर्थयात्रा के लिए रवाना हुआ था और अयोध्या से उज्जैन जा रहा था.
इस खबर को भी पढ़ें: LSG vs DC IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जॉइंट्स के बीच कल होगा मुकाबला, जानें मैच से जुड़ी सभी डिटेल्स