बलिया। सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने हरियाणा और मणिपुर में हिंसा को लेकर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा. शिवपाल यादव ने कहा कि जब भी चुनाव आता है भाजपा षड्यंत्र कर दंगे कराती है. सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, ”भाजपा के लोग केवल तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं. जब भी चुनाव आते हैं, वे षड्यंत्र कर दंगे कराते हैं।”
उन्होंने हरियाणा और मणिपुर में हुई हिंसा के संबंध में पूछे गये एक सवाल का जवाब देते हुए यह कहा. साथ ही सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में सपा उत्तर प्रदेश में 80 में से 50 सीटें जीतेगी. इससे पहले सपा ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ गठबंधन कर 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा था और केवल पांच सीट पर जीत दर्ज की थी, जबकि बसपा ने 10 सीट पर जीत हासिल की थी. शिवपाल ने पिछले दिनों राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल हुई सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘अब राजभर पर से उनके समुदाय का ही भरोसा खत्म हो गया है।’’ राजभर किसी को भी कुछ भी बोल देते हैं. आप सबने सुना ही है कि विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के बारे में उन्होंने क्या बोला था।’ सुभासपा ने 2022 का उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सपा के साथ गठबंधन कर लड़ा था.