Wednesday, July 9, 2025
HomePush NotificationSanjay Gaikwad: बासी खाना परोसने पर शिवसेना MLA संजय गायकवाड़ को आया...

Sanjay Gaikwad: बासी खाना परोसने पर शिवसेना MLA संजय गायकवाड़ को आया गुस्सा, कैंटीन कर्मचारी के जड़ा थप्पड़, बोले- ‘कोई पछतावा नहीं, फिर पीटूंगा…’

Sanjay Gaikwad: मुंबई के 'आकाशवाणी MLA हॉस्टल' की कैंटीन में बासी खाना परोसे जाने से नाराज़ शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने एक कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Sanjay Gaikwad: महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड़ ने बासी भोजन परोसे जाने को लेकर मुंबई में विधायक हॉस्टल के कैंटीन के एक कर्मचारी को कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया. मंगलवार रात को हुई इस घटना के बाद बुलढाणा के विधायक गायकवाड़ ने कहा कि उन्हें परोसे गए भोजन की गुणवत्ता खराब थी और वह इस मुद्दे को महाराष्ट्र विधानसभा के मौजूदा मॉनसून सत्र के दौरान उठाएंगे.

थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल

घटना ‘आकाशवाणी MLA’ हॉस्टल में हुई और इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में विधायक संजय गायकवाड़ कैंटीन संचालक को फटकार लगाते हुए, बिल के भुगतान से इनकार करते हुए और ‘बिलिंग काउंटर’ पर बैठे कर्मचारी को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं.

विधायक संजय गायकवाड़ ने घटना पर कही ये बात

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए गायकवाड़ ने एक क्षेत्रीय समाचार चैनल से कहा, ‘मैंने 2-3 बार पहले भी भोजन की खराब गुणवत्ता की शिकायत की थी. लेकिन इस बार तो भोजन बिल्कुल खराब था. मैं यह मुद्दा विधानसभा के मौजूदा सत्र में जरूर उठाऊंगा.’ साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मुझे इस घटना पर कोई पछतावा नहीं है और अगर कोई लोकतांत्रिक भाषा नहीं समझता है तो मैं ऐसा फिर करूंगा. ‘यहां पूरे राज्य से लोग आते हैं, कर्मचारी, अधिकारी, सभी लोग खाना खाने आते हैं. यह एक सरकारी कैंटीन है इसलिए यहां खाने की क्वॉलिटी अच्छी होनी चाहिए.

क्या है पूरा मामला

सूत्रों के अनुसार, मंगलवार रात को गायकवाड़ ने विधायक हॉस्टल के कैंटीन से खाना मंगवाया था. जब उनके कमरे में दाल और चावल पहुंचा, तो वह बासी और बदबूदार लगा. उन्होंने बताया कि इससे नाराज होकर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के विधायक गायकवाड़ सीधे कैंटीन में पहुंचे और उनकी वहां प्रबंधक से तीखी बहस हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विधायक भोजन की गुणवत्ता को लेकर बेहद गुस्से में थे और उन्होंने वहां मौजूद अन्य लोगों से भी कहा कि वे इस खाने का बिल न चुकाएं. बहस के दौरान उन्होंने कैंटीन संचालक को थप्पड़ भी मार दिया.

गायकवाड़ का विवादों के पुराना नाता

गायकवाड़ पहले भी अपने बयानों को लेकर विवादों में रह चुके हैं. उन्होंने पिछले साल सितंबर में कहा था कि जो कोई भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आरक्षण प्रणाली को खत्म करने की टिप्पणी के कारण उनकी जुबान काटेगा, वह उसे 11 लाख रुपये का इनाम देंगे. बुलढाणा पुलिस ने बाद में उनके खिलाफ एक मामला दर्ज किया था.

इसे भी पढ़ें: Patna Delhi Flight: फिर टला बड़ा विमान हादसा, पटना से दिल्ली जा रहे इंडिगो के विमान से टकराया पक्षी, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular