Maharashtra News : शिवसेना नेता एवं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को घोषणा की है कि उनकी पार्टी नौ सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए भाजपा नीत गठबंधन को बिना शर्त समर्थन देगी। दिल्ली के दौरे पर आए शिंदे ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का गठबंधन ‘महायुति’ महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव मिलकर लड़ेगा।
📍नवी दिल्ली |#दिल्ली दौऱ्यावर असताना आज केंद्रीय गृहमंत्री मा.श्री.@AmitShah यांची सदिच्छा भेट घेतली. देशाच्या इतिहासात सलग २,२५८ दिवस सेवा देणारे देणारे देशातील पहिले गृहमंत्री ठरल्याबद्दल त्यांना मनःपूर्वक शुभेच्छा दिल्या.
— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) August 6, 2025
उपराष्ट्रपतीपदाच्या आगामी निवडणुकीत #शिवसेना… pic.twitter.com/jN7MKHTv5I
उन्होंने उन बातों को भी खारिज कर दिया कि दिल्ली की उनकी बार-बार यात्रा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ उनके मतभेदों से जुड़ी हैं। उन्होंने कहा कि उनके बीच कोई मतभेद नहीं है और वे राज्य के विकास के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। शिंदे ने बाद में एक बयान में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए भाजपा के नेतृत्व वाले राजग को अपनी पार्टी के बिना शर्त समर्थन की घोषणा की।जगदीप धनखड़ ने पिछले महीने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद इस पद पर चुनाव कराया जाना आवश्यक हो गया।
शिंदे ने गृह मंत्री अमित शाह के निर्णायक नेतृत्व की भी सराहना की और कहा कि उन्होंने अनुच्छेद 370 को हटाकर और आतंकवाद तथा नक्सलवाद के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करके शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे के सपने को पूरा किया। उन्होंने कहा कि सहकारी विकास से लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा तक शाह का योगदान अनुकरणीय रहा है।