Wednesday, August 6, 2025
HomeNational NewsVice Presidential Election 2025 : उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए को शिंदे का...

Vice Presidential Election 2025 : उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए को शिंदे का बिना शर्त समर्थन, अमित शाह से मुलाकात के बाद घोषणा

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने घोषणा की कि उनकी पार्टी 9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव में भाजपा नीत राजग को बिना शर्त समर्थन देगी। दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद शिंदे ने ‘महायुति’ गठबंधन की मजबूती पर जोर दिया और फडणवीस से मतभेदों की खबरों को खारिज किया। उन्होंने शाह के नेतृत्व और अनुच्छेद 370 हटाने की सराहना की।

Maharashtra News : शिवसेना नेता एवं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को घोषणा की है कि उनकी पार्टी नौ सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए भाजपा नीत गठबंधन को बिना शर्त समर्थन देगी। दिल्ली के दौरे पर आए शिंदे ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का गठबंधन ‘महायुति’ महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव मिलकर लड़ेगा।

उन्होंने उन बातों को भी खारिज कर दिया कि दिल्ली की उनकी बार-बार यात्रा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ उनके मतभेदों से जुड़ी हैं। उन्होंने कहा कि उनके बीच कोई मतभेद नहीं है और वे राज्य के विकास के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। शिंदे ने बाद में एक बयान में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए भाजपा के नेतृत्व वाले राजग को अपनी पार्टी के बिना शर्त समर्थन की घोषणा की।जगदीप धनखड़ ने पिछले महीने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद इस पद पर चुनाव कराया जाना आवश्यक हो गया।

शिंदे ने गृह मंत्री अमित शाह के निर्णायक नेतृत्व की भी सराहना की और कहा कि उन्होंने अनुच्छेद 370 को हटाकर और आतंकवाद तथा नक्सलवाद के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करके शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे के सपने को पूरा किया। उन्होंने कहा कि सहकारी विकास से लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा तक शाह का योगदान अनुकरणीय रहा है।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular