जयपुर। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सभी से उन विभिन्न जल निकायों को पुनर्जीवित करने का संकल्प लेने का आग्रह किया जो विरासत में मिले कचरे के कारण बंद हो गए हैं। शेखावत ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय और आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय एवं अन्य मंत्रालयों के सहयोग से 15 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर कहा कि पखवाड़े के दौरान लक्षित और परिणामोन्मुखी गतिविधियां चलाई जानी चाहिए और सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त करने के लिए कार्य आवंटन ठीक से किया जाना चाहिए।
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्री, गिरिराज सिंह एवं आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को एक ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अभियान शुरू किया। संवाद में मेरठ, उत्तर प्रदेश के जिला कलेक्टर दीपक मीणा और लखीमपुर असम के उपायुक्त सुमित सातवान ने अपने अनुभव साझा किये।
स्वच्छता पखवाड़ा समारोह के हिस्से के रूप में, 17 सितंबर 2023 से देश भर के विभिन्न शहरों में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया जाएगा।