Friday, August 8, 2025
HomeNational NewsRahul Gandhi के 'वोट चोरी' के दावों को मिला Shashi Tharoor का...

Rahul Gandhi के ‘वोट चोरी’ के दावों को मिला Shashi Tharoor का समर्थन, बोले- ‘आरोप गंभीर, चुनाव आयोग जल्द ले एक्शन’

Shashi Tharoor On Vote Theft: राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के दावों को शशि थरूर ने गंभीर बताते हुए समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की विश्वसनीयता से समझौता नहीं होना चाहिए और चुनाव आयोग को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। थरूर ने कांग्रेस की पोस्ट साझा कर EC से पारदर्शिता और जवाबदेही की मांग की।

Shashi Tharoor On Vote Theft: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने ‘‘वोट चोरी’’ संबंधी राहुल गांधी के दावे के बाद शुक्रवार को कहा कि ये गंभीर प्रश्न हैं और चुनाव आयोग को इनका समाधान करने के लिए तत्काल कदम उठाना चाहिए. थरूर ने पार्टी के साथ मतभेद के बीच लंबे समय बाद राहुल गांधी के किसी रुख का इस तरह खुलकर समर्थन किया है.

राहुल गांधी की पोस्ट शेयर करते हुए लिखी ये बात

थरूर ने राहुल गांधी के प्रेस कॉन्फ्रेंस से जुड़े कांग्रेस के एक पोस्ट को ‘एक्स’ पर रीपोस्ट करते हुए कहा, ‘ये गंभीर प्रश्न हैं जिनका सभी दलों और सभी मतदाताओं के हित में गंभीरता से समाधान किया जाना चाहिए. हमारा लोकतंत्र इतना मूल्यवान है कि इसकी विश्वसनीयता को अक्षमता, लापरवाही या जानबूझकर छेड़छाड़ से नष्ट नहीं होने दिया जा सकता.’उन्होंने कहा, ‘चुनाव आयोग को तत्काल कदम उठाना चाहिए और आयोग के प्रवक्ता को देश को इस बारे में सूचित करते रहना चाहिए.’

राहुल गांधी ने वोट चोरी को लेकर की थी प्रेस कॉन्फ्रेंस

राहुल गांधी ने गुरुवार को दावा किया था कि कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में 1,00,250 मतों की चोरी की गई, जबकि यह सीट भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 32,707 मतों के अंतर से जीती थी. पत्रकारों के समक्ष महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची के आंकड़ों की प्रस्तुति दी गई थी.

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi: चुनाव धांधली के खिलाफ आज बेंगलुरु में सड़क पर उतरेंगे राहुल गांधी, निकालेंगे वोट अधिकार रैली

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular