Thursday, July 3, 2025
HomePush NotificationPM Modi In Kerala: मोदी के साथ मंच पर शशि थरूर…पीएम मोदी...

PM Modi In Kerala: मोदी के साथ मंच पर शशि थरूर…पीएम मोदी बोले ‘कई लोगों की नींद होगी हराम, जहां मैसेज जाना था चला गया गया’

PM Modi in Kerala: पीएम मोदी ने केरल के विझिंजम इंटरनेशनल पोर्ट का उद्घाटन किया और मंच पर मुख्यमंत्री पिनराई विजयन व कांग्रेस नेता शशि थरूर की मौजूदगी पर कहा, "कई लोगों की नींद हराम हो जाएगी, जहां मैसेज जाना था, चला गया."

PM Modi On India Alliance: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को यहां मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर की मौजूदगी में विड़िण्गम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह का आधिकारिक रूप से उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि उद्घाटन के मौके पर उनकी (दोनों नेताओं की) मौजूदगी से कई लोगों की ‘रातों की नींद उड़ जाएगी’.

पीएम मोदी ने मंच से क्या कहा ?

पीएम मोदी ने विजयन को विपक्षी दलों के ‘इंडिया’ गठबंधन का स्तंभ भी बताया. प्रधानमंत्री ने मंच पर मौजूद विजयन और थरूर से कहा कि उद्घाटन समारोह में उनकी मौजूदगी कई लोगों की रातों की नींद हराम कर देगी. हालांकि, उनके भाषण का अनुवाद करने वाले व्यक्ति ने इसका ठीक से अनुवाद नहीं किया, जिस पर प्रधानमंत्री को यह कहना पड़ा कि संदेश उन तक पहुंच गया है, जिन तक यह संदेश पहुंचाना था.

देश में विकास का ब्योरा देते हुए मोदी ने कहा कि जहाजों में यात्रा करने वाले लोगों की संख्या के मामले में भारत दुनिया के शीर्ष तीन देशों में शामिल है और पिछले 10 वर्षों में हमारे बंदरगाहों की क्षमता दोगुनी हो गई है.

इसे भी पढ़ें: WBBSE Exam Result: बंगाल में 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित, 86 प्रतिशत से अधिक छात्र सफल रहे, रायगंज के अदृत सरकार बने टॉपर

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular