Tuesday, November 4, 2025
HomeNational NewsShashi Tharoor ने वंशवाद की राजनीति को बताया लोकतंत्र के लिए खतरा,...

Shashi Tharoor ने वंशवाद की राजनीति को बताया लोकतंत्र के लिए खतरा, राहुल और प्रियंका गांधी का लिया नाम, कांग्रेस की तरफ से आया रिएक्शन, कही ये बात

Shashi Tharoor : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर अपने नए लेख ‘Indian Politics Are a Family Business’ को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस लेख में उन्होंने वंशवाद और परिवारवाद की राजनीति को भारतीय लोकतंत्र के लिए खतरा बताया है।

Shashi Tharoor: कांग्रेस नेता शशि थरूर ‘इंडियन पॉलिटिक्स आर ए फैमिली बिजनेस’ लेख को लेकर एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं. इस लेख में उन्होंने परिवारवाद और वंशवाद पर हमला बोला है. उन्होंने बताया कैसे वंशवाद से प्रेरित राजनीति लोकतंत्र के लिए खतरा है और इससे शासन गुणवत्ता कमजोर होती है.

थरूर ने अपने लेख में क्या लिखा ?

थरूर ने अपने लेख में लिखा है कि भारतीय राजनीति को पारिवारिक व्यवसाय बनाकर रख दिया गया है. वंशवाद की राजनीति ने इस विचार को और पक्का कर दिया है कि राजनीतिक नेतृत्व जन्मसिद्ध अधिकार हो सकता है. उन्होंने अपने लेख में परिवारवाद को बढ़ावा देने वाले नेताओं के तौर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बसपा प्रमुख मायावती ममता के नाम का भी जिक्र करते हुए लिखा है कि ‘ममता बनर्जी और मायावती जैसी महिला नेताओं, जिनका कोई वारिस नहीं हैं उन्होंने अपने भतीजों को ही अपना उत्तराधिकारी बना दिया है.’

शशि थरूर के बयान पर बीजेपी हमलावर

शशि थरूर के इस बयान को बीजेपी ने हथियार बना लिया है और राहुल गांधी, तेजस्वी यादव को नेपो किड बताकर हमला बोला है. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इसे बेहद सटीक और साहसिक बताते हुए कहा है कि थरूर से सीधे तौर पर गांधी परिवार की वंशवादी राजनीति को बेनकाब किया है.

कांग्रेस की तरफ से कही गई ये बात

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि वंशवाद सिर्फ राजनीति तक सीमित नहीं है. ये सभी क्षेत्रों में है. जनता तय करती है कि किसकी जीत होगी. किसी व्यक्ति के परिवार की वजह से चुनाव लड़ने पर रोक नहीं लगाई जा सकती. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब शशि थरूर ने इस तरह का बयान दिया है. इससे पहले वह पीएम मोदी की कार्यशैली और डिप्लोमेसी की भी तारीफ कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: Barabanki Accident: यूपी के बाराबंकी में भीषण हादसा, कार और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, 6 लोगों की मौत, 2 घायल

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular