Shashi Tharoor: कांग्रेस नेता शशि थरूर ‘इंडियन पॉलिटिक्स आर ए फैमिली बिजनेस’ लेख को लेकर एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं. इस लेख में उन्होंने परिवारवाद और वंशवाद पर हमला बोला है. उन्होंने बताया कैसे वंशवाद से प्रेरित राजनीति लोकतंत्र के लिए खतरा है और इससे शासन गुणवत्ता कमजोर होती है.
थरूर ने अपने लेख में क्या लिखा ?
थरूर ने अपने लेख में लिखा है कि भारतीय राजनीति को पारिवारिक व्यवसाय बनाकर रख दिया गया है. वंशवाद की राजनीति ने इस विचार को और पक्का कर दिया है कि राजनीतिक नेतृत्व जन्मसिद्ध अधिकार हो सकता है. उन्होंने अपने लेख में परिवारवाद को बढ़ावा देने वाले नेताओं के तौर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बसपा प्रमुख मायावती ममता के नाम का भी जिक्र करते हुए लिखा है कि ‘ममता बनर्जी और मायावती जैसी महिला नेताओं, जिनका कोई वारिस नहीं हैं उन्होंने अपने भतीजों को ही अपना उत्तराधिकारी बना दिया है.’
शशि थरूर के बयान पर बीजेपी हमलावर
शशि थरूर के इस बयान को बीजेपी ने हथियार बना लिया है और राहुल गांधी, तेजस्वी यादव को नेपो किड बताकर हमला बोला है. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इसे बेहद सटीक और साहसिक बताते हुए कहा है कि थरूर से सीधे तौर पर गांधी परिवार की वंशवादी राजनीति को बेनकाब किया है.
कांग्रेस की तरफ से कही गई ये बात
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि वंशवाद सिर्फ राजनीति तक सीमित नहीं है. ये सभी क्षेत्रों में है. जनता तय करती है कि किसकी जीत होगी. किसी व्यक्ति के परिवार की वजह से चुनाव लड़ने पर रोक नहीं लगाई जा सकती. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब शशि थरूर ने इस तरह का बयान दिया है. इससे पहले वह पीएम मोदी की कार्यशैली और डिप्लोमेसी की भी तारीफ कर चुके हैं.
#WATCH | Delhi: On Congress MP Shashi Tharoor's recent essay, Congress leader Rashid Alvi says, "… The public makes the decisions in a democracy… You cannot impose a restriction that says you cannot contest elections because your father was an MP…. This is happening in… pic.twitter.com/T3QpFDtEoq
— ANI (@ANI) November 3, 2025
ये भी पढ़ें: Barabanki Accident: यूपी के बाराबंकी में भीषण हादसा, कार और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, 6 लोगों की मौत, 2 घायल



                                    
