मुंबई, स्थानीय शेयर बाजारों में गुरुवार को लगातार पांचवें दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स 126 अंक चढ़कर अपने एक और नये शिखर पर बंद हुआ.एनएसई निफ्टी भी पहली बार 25,000 अंक के स्तर को पार कर गया.सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में लिवाली से बाजार में तेजी रही.
Sensex अब तक के उच्चतम स्तर पर बंद
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 126.21 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने अबतक के उच्चतम स्तर 81,867.55 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 388.15 अंक की बढ़त के साथ 82,129.49 अंक तक चला गया था.
Nifty भी 25000 के पार बंद
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 59.75 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ नये शिखर 25,010.90 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 127.15 अंक की बढ़त के साथ 25,078.30 अंक पर पहुंच गया था.
इन कंपनियों के शेयर रहे लाभ में
सेंसेक्स के शेयरों में पावर ग्रिड, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, नेस्ले इंडिया, अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन, मारुति सुजुकी इंडिया और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख रूप से लाभ में रहे.
इन कंपनियों के शेयर में नुकसान
इसके उलट, नुकसान में रहने वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, भारतीय स्टेट बैंक, लार्सन एंड टुब्रो और टाटा मोटर्स शामिल हैं.
एशिया और यूरोपीय बाजारों का हाल
एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहा.यूरोप के प्रमुख बाजारों में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट का का रुख रहा.अमेरिकी बाजार बुधवार को लाभ में रहे थे.