Shamli Encounter: उत्तर प्रदेश के शामली जिले के थानाभवन क्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 50 हजार रुपये का इनामी कुख्यात अपराधी मारा गया. पुलिस अधीक्षक एन. पी. सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि सोमवार रात पुलिस को सूचना मिली थी कि थानाभवन क्षेत्र के भेसानी गांव में एक ईंट भट्टे के पास स्थित झोपड़ी में 6 बदमाश छिपे हुए हैं जिसके बाद पुलिस ने एक अभियान शुरू किया.
अपराधी समय दीन ढेर, 5 बदमाश फरार
सिंह ने आगे बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पूरे इलाके को घेर लिया, जिसके बाद बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में समय दीन उर्फ समा (35) नामक अपराधी मारा गया, जबकि अन्य 5 बदमाश फरार हो गए.
एसपी एनपी सिंह के मुताबिक, समय दीन एक वांछित अपराधी था. शामली जिले में उसके खिलाफ डकैती और हत्या समेत कुल 23 मुकदमे दर्ज हैं. उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था.
कर्नाटक पुलिस को भी थी तलाश
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कर्नाटक पुलिस को भी उसकी तलाश थी और वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश,कर्नाटक दोनों जगह अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय था. उन्होंने बताया कि फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है.




