Punjab Flood : मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के मीर फाउंडेशन ने पंजाब में हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाई और उनके पुनर्वास के लिए आवश्यक राहत किट वितरित किए हैं। पंजाब दशकों में आई सबसे भीषण बाढ़ की आपदा से जूझ रहा है। हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद सतलुज, व्यास और रावी नदियों के साथ-साथ छोटी नदियों में जल स्तर बढ़ने के कारण यह बाढ़ आई है।
1500 परिवारों की मदद करेंगे शाहरुख खान
फाउंडेशन ने एक बयान में कहा कि स्थानीय गैर-सरकारी संगठनों के साथ मिलकर शुरू की गई यह पहल अमृतसर, पटियाला, फाजिल्का और फिरोजपुर जिलों के 1,500 परिवारों की मदद करेगी। राहत किटों में दवाइयां, स्वच्छता सामग्री, खाद्य सामग्री, मच्छरदानी, तिरपाल, फोल्डिंग पलंग और सूती गद्दे सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं। इस अभियान का उद्देश्य बाढ़ प्रभावित परिवारों की तत्काल स्वास्थ्य, सुरक्षा और आश्रय संबंधी जरूरतों को पूरा करना और उन्हें सम्मान के साथ अपना जीवन फिर से शुरू करने में मदद करना है।
पिछले हफ्ते शाहरुख ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में पंजाब के लोगों के प्रति समर्थन जताया था। अभिनेता (59 वर्ष) ने पोस्ट में लिखा, ‘पंजाब में इस विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित लोगों के प्रति मेरी संवेदना है। मेरी प्रार्थनाएं और समर्थन लोगों के साथ है। पंजाब की भावना कभी नहीं टूटेगी, ईश्वर सभी पर कृपा बनाए रखे।’ शाहरुख खान द्वारा स्थापित एक परोपकारी पहल, मीर फाउंडेशन ने पहले भी देश के विभिन्न हिस्सों में आपदा राहत प्रयासों और सामाजिक अभियानों में सहयोग किया है।