शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश), शाहजहांपुर जिले में भीषण हादसा हो गया. जहां कार और ट्रक की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई और इतने ही लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
पुलिस ने हादसे को लेकर दी ये जानकारी
पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने बताया कि हादसा बुधवार रात करीब 10 बजे बरेली-इटावा मार्ग पर बरखेड़ा जयपाल चौराहे के पास हुआ जब जिले के कांट कस्बे के निवासी रियाजुल अली अपने परिवार के साथ कार से दिल्ली जा रहे थे तभी सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवारों को बाहर निकाला और मदनापुर के सरकारी अस्पताल ले गई जहां चिकित्सकों ने 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया और 5 अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर रेफर कर दिया.
मृतकों की की हुई पहचान
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान रियाजुल (45), आमना (42), गुड़िया (नौ), तमन्ना (32) तथा नूर (छह) की मौके पर ही मौत हो गई. जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी रात में मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था कराई.पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर उसके चालक को हिरासत में ले लिया है.
शादी समारोह में शामिल होने आया था परिवार
मृतक रियाजुल के चाचा शमशेर अली ने बताया कि रियाजुल दिल्ली में रहकर ही कपड़ों का कारोबार करता था और दो दिन पहले एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए परिवार के साथ यहां आया था.
हादसे पर सीएम योग ने दुख जताया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की. वहीं CM ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.