Shah Rukh Khan The Lion King : नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान 10 मार्च को सिंगापुर से होने वाली ‘डिज्नी एडवेंचर’ क्रूज़ की पहली यात्रा के दौरान आतिशबाज़ी शो “द लॉयन किंग: सेलिब्रेशन इन द स्काई” के लिए अपनी आवाज़ देंगे। ‘डिज़्नी क्रूज़ लाइन’ ने मंगलवार को घोषणा की कि खान अपनी अलग पहचान वाली आवाज़ और कहानी कहने की बेहतरीन कला के ज़रिये ‘डिज़्नी एडवेंचर’ पर मेहमानों को दिल को छू लेने वाली यात्रा पर ले जाएंगे। यह ‘डिज़्नी क्रूज़ लाइन’ के बेड़े में शामिल नया जहाज है।
शाहरुख खान बोले- ‘द लॉयन किंग’ मेरे दिल के बेहद करीब
खान ने कहा, ‘द लॉयन किंग’ मेरे दिल में हमेशा एक खास जगह रखेगा। इसमें बहादुरी और उम्मीद का जो संदेश है, वह हर पीढ़ी को आज भी छूता है। मेरा और मेरे परिवार का पहले भी इस शानदार कहानी से जुड़ाव रहा है। अभिनेता ने कहा, ‘द लॉयन किंग: सेलिब्रेशन इन द स्काई’ परिवार और समुदाय की ताकत को समर्पित एक श्रद्धांजलि है और यह बिल्कुल उसी जादू को दिखाता है, जिसे ‘डिज़्नी एडवेंचर’ पर छुट्टियां मनाने वाले लोग महसूस करेंगे। मुझे बेसब्री से इंतज़ार है कि प्रशंसक और परिवार जिंदगी के इस खूबसूरत उत्सव का हिस्सा बनें।
खान ने डिज्नी की ‘द लायन किंग’ (2019) और ‘मुफासा’ (2024) के हिंदी संस्करण में मुफासा को आवाज दी है। डिज़्नी की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक पर आधारित ‘द लॉयन किंग: सेलिब्रेशन इन द स्काई’ में परिवार और दोस्तों को जहाज़ पर एक साथ इकट्ठा होने का न्योता दिया जाएगा, जहां वे शानदार आतिशबाज़ी, ‘शानदार रौशनी’ और बेहतरीन संगीत का आनंद ले सकेंगे।




