Friday, May 16, 2025
HomePush NotificationRajasthan Weather Update: राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी, गंगानगर में तापमान...

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी, गंगानगर में तापमान पहुंचा 45 डिग्री के पार, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

Rajasthan Weather: राजस्थान के अधिकांश इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है और गंगानगर में बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

Rajasthan Weather: राजस्थान के अधिकांश इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है और गंगानगर में बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार शुक्रवार को उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद हल्की बारिश होने और शेष अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने का अनुमान है.

जोधपुर, बीकानेर संभाग में चलेंगी धूल भरी हवाएं

मौसम केंद्र के अनुसार आगामी 3-4 दिन जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में तेज धूल भरी हवाएं चलने का अनुमान है. राज्य के उत्तरी भागों में 19-20 मई को कुछेक स्थानों पर दोपहर बाद हल्की बारिश होने का अनुमान है.

16-20 मई को अधिकतम तापमान पहुंचेगा 45-46 डिग्री

IMD ने कहा कि इसी तरह बीकानेर, गंगानगर जिलों में 16-20 मई को अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री दर्ज होने व कहीं-कहीं लू चलने और शेष अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 42-44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है.

इसे भी पढ़ें: IPL 2025: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन का बड़ा बयान, विदेशी खिलाड़ियों को सुरक्षा के कारण IPL से दूर रहने की दी सलाह

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular