Friday, January 2, 2026
HomePush NotificationDelhi Weather: दिल्ली में कड़ाके की ठंड, छाया घना कोहरा, 2-5 जनवरी...

Delhi Weather: दिल्ली में कड़ाके की ठंड, छाया घना कोहरा, 2-5 जनवरी के बीच सर्दी छुड़ाएगी धूजणी, IMD ने जारी किया नया अलर्ट

Delhi Weather: दिल्ली में शुक्रवार सुबह घना कोहरा और कड़ाके की ठंड देखने को मिली। न्यूनतम तापमान 8 से 9.1 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। IMD ने 2 से 5 जनवरी के बीच शीतलहर की चेतावनी जारी की है। इस दौरान शीत दिवस जैसी स्थिति बन सकती है और कई इलाकों में रात व सुबह घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

Delhi Weather: राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाया रहा और शीत दिवस जैसी परिस्थितियां बनी रहीं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अन्य केंद्रों पर भी इसी तरह का तापमान रहा. पालम और लोधी रोड में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस, रिज में 8.7 डिग्री सेल्सियस और आया नगर में 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

2 से 5 जनवरी के बीच शीतलहर की संभावना

मौसम विभाग ने कहा कि 2 जनवरी से 5 जनवरी के बीच अलग-अलग स्थानों पर शीतलहर का असर रहने की संभावना है. विभाग के अनुसार, जब न्यूनतम तापमान सामान्य औसत से 4.5 से 6.5 डिग्री सेल्सियस नीचे चला जाता है, तो शीतलहर घोषित की जाती है. वहीं, अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस कम होने पर शीत दिवस की स्थिति मानी जाती है.

मौसम कार्यालय ने यह भी बताया कि दिल्ली के कई इलाकों में रात और सुबह के समय घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है. अधिकतम तापमान लगभग 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार

इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी रही, हालांकि इसमें मामूली सुधार दर्ज किया गया. सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 302 रिकॉर्ड किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के वर्गीकरण के अनुसार, 0 से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 ‘गंभीर’ माना जाता है.

NSIT द्वारका में AQI 423 दर्ज

CPCB के ‘समीर’ ऐप के आंकड़ों के अनुसार, 19 निगरानी केंद्र ‘बहुत खराब’, 15 ‘खराब’ और एक ‘गंभीर’ श्रेणी में रहा. NSIT द्वारका में सबसे खराब वायु गुणवत्ता दर्ज की गई, जहां एक्यूआई 423 रहा.

वायु की गुणवत्ता 4 जनवरी तक बहुत खराब श्रेणी में रहेगी

बता दें कि गुरुवार को 24 घंटे का औसत AQI 380 था. वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के अनुसार, 4 जनवरी तक वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी रहने की संभावना है और इसके बाद के 6 दिनों में भी इसी तरह की स्थिति रहने के आसार हैं.

ये भी पढ़ें: Amit Shah Andaman Nicobar Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 3 दिवसीय अंडमान-निकोबार दौरा, संसदीय समिति की बैठक में होंगे शामिल

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular