Delhi Weather: राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाया रहा और शीत दिवस जैसी परिस्थितियां बनी रहीं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अन्य केंद्रों पर भी इसी तरह का तापमान रहा. पालम और लोधी रोड में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस, रिज में 8.7 डिग्री सेल्सियस और आया नगर में 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
2 से 5 जनवरी के बीच शीतलहर की संभावना
मौसम विभाग ने कहा कि 2 जनवरी से 5 जनवरी के बीच अलग-अलग स्थानों पर शीतलहर का असर रहने की संभावना है. विभाग के अनुसार, जब न्यूनतम तापमान सामान्य औसत से 4.5 से 6.5 डिग्री सेल्सियस नीचे चला जाता है, तो शीतलहर घोषित की जाती है. वहीं, अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस कम होने पर शीत दिवस की स्थिति मानी जाती है.
#WATCH | दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर के साथ स्मॉग की परत छाई हुई है। ड्रोन वीडियो सराय काले खां से है। pic.twitter.com/pxuoXy26P6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 2, 2026
मौसम कार्यालय ने यह भी बताया कि दिल्ली के कई इलाकों में रात और सुबह के समय घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है. अधिकतम तापमान लगभग 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार
इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी रही, हालांकि इसमें मामूली सुधार दर्ज किया गया. सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 302 रिकॉर्ड किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के वर्गीकरण के अनुसार, 0 से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 ‘गंभीर’ माना जाता है.
NSIT द्वारका में AQI 423 दर्ज
CPCB के ‘समीर’ ऐप के आंकड़ों के अनुसार, 19 निगरानी केंद्र ‘बहुत खराब’, 15 ‘खराब’ और एक ‘गंभीर’ श्रेणी में रहा. NSIT द्वारका में सबसे खराब वायु गुणवत्ता दर्ज की गई, जहां एक्यूआई 423 रहा.
वायु की गुणवत्ता 4 जनवरी तक बहुत खराब श्रेणी में रहेगी
बता दें कि गुरुवार को 24 घंटे का औसत AQI 380 था. वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के अनुसार, 4 जनवरी तक वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी रहने की संभावना है और इसके बाद के 6 दिनों में भी इसी तरह की स्थिति रहने के आसार हैं.




