राजस्थान के कई इलाकों में सोमवार की सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई और कड़ाके की सर्दी का दौर भी जारी है. घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं सर्दी के बचने के लिए लोग अलाव तापते भी नजर आए. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में मौसम शुष्क ही रहेगा.
कई इलाकों में बूंदीबांदी, छाया घना कोहरा
मौसम केंद्र जयपुर ने बताया कि सोमवार को सुबह तक, बीते 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में कई जगह हल्की बूंदाबांदी हुई. पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. अनेक इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. सर्द हवाओं के चलते इस दौरान कई जगह शीत दिन व अति शीत दिन दर्ज किया गया.
#WATCH जैसलमेर, राजस्थान: शहर में शीतलहर और तापमान में गिरावट जारी है। कोहरे के कारण दृश्यता कम हुई। pic.twitter.com/55YG9QZy36
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 13, 2025
सबसे कम न्यूनतम तापमान सिरोही में दर्ज किया गया
इस दौरान निम्नतम न्यूनतम तापमान सिरोही में 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा भीलवाड़ा में 5.6 डिग्री, जालोर व जैसलमेर में 6.6 डिग्री, संगरिया में 6.9 डिग्री तथा लूणकरणसर में न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इस खबर को भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: पौष पूर्णिमा स्नान के साथ महाकुम्भ मेला शुरू