Share market News: शेयर बाजार में पिछले 2 दिन से जारी तेजी पर मंगलवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स 624.82 अंक टूट गया. वहीं एनएसई निफ्टी 175 अंक के नुकसान में रहा. बैंक, आईटी और वाहन शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार नीचे आया.
Sensex और निफ्टी गिरावट के साथ बंद
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 624.82 अंक यानी 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,551.63 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान, सेंसेक्स एक समय 1,054.75 अंक तक लुढ़क गया था. 50 शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 174.95 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,826.20 अंक पर बंद हुआ. सूचकांक में कारोबार के पहले चरण में तेज घट-बढ़ हुई. लेकिन बाद में प्रमुख कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से यह नुकसान में रहा. इससे पहले, पिछले दो कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स और निफ्टी लगभग 1.5 प्रतिशत चढ़े थे।
इन कंपनियों के शेयर में नुकसान
सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट में सबसे अधिक 2.21 प्रतिशत और आईटीसी में 2.01 प्रतिशत की गिरावट आई. इसके अलावा टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और इटर्नल (पूर्व में जोमैटो) के शेयर भी नुकसान में रहे.
इन कंपनियों के शेयर में फायदा
दूसरी तरफ इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, अडानी पोर्ट्स, नेस्ले और एशियन पेंट्स के शेयर लाभ में रहे.
एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजारों का हाल
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट गिरावट के साथ बंद हुए जबकि जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में तेजी का रुख रहा. अमेरिकी बाजार ‘मेमोरियल डे’ के अवसर पर सोमवार को बंद थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.51 प्रतिशत बढ़कर 65.07 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 135.98 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 455.37 अंक चढ़ा था जबकि एनएसई निफ्टी 148 अंक के लाभ में रहा था।