Thursday, January 1, 2026
HomePush NotificationHaryana New DGP : वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अजय सिंघल ने हरियाणा के...

Haryana New DGP : वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अजय सिंघल ने हरियाणा के डीजीपी के रूप में कार्यभार संभाला, बोले- रंगदारी मांगने वाले आतंकवादी

Haryana New DGP : पंचकूला। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी अजय सिंघल ने बृहस्पतिवार को हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का पदभार ग्रहण किया। ओ.पी. सिंह की सेवानिवृत्ति के बाद बुधवार को राज्य सरकार ने उन्हें इस पद पर नियुक्त किया था। आईपीएस के 1992 बैच के अधिकारी सिंघल को बृहस्पतिवार को यहां गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि वह पूरी ईमानदारी, समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।

भूमि माफिया पर लगाम लगाने के लिए कदम उठाए जाएंगे : अजय सिंघल

अजय सिंघल ने कहा कि हरियाणा पुलिस लगातार सभी चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटी है और उन्होंने जोर देकर कहा कि साइबर अपराध, नशीले पदार्थों और जबरन वसूली जैसी धमकियों से संबंधित मामलों में कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन ट्रैकडाउन’ और ‘हॉटस्पॉट’ से सकारात्मक परिणाम मिले हैं, और इन पहल के तहत सर्वोत्तम प्रथाओं को जारी रखा जाएगा। सिंघल ने कहा कि विशेष कार्य बल का पुनर्गठन किया जाएगा और भूमि माफिया पर लगाम लगाने के लिए कदम उठाए जाएंगे। सिंघल ने कहा, “हमारे पास हिंसक अपराध, सड़क सुरक्षा, महिलाओं और दलितों के खिलाफ अपराध से निपटने की रणनीति है और हम इसे लागू करेंगे। ऐसा नहीं है कि हम अभी से इस पर काम शुरू करेंगे… यह पहले से ही चल रहा है। लेकिन हम इसे एक नया रूप देंगे।”

राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्षी दलों की आलोचना का जवाब देते हुए सिंघल ने कहा कि अगर स्थिति इतनी खराब होती जितनी बताई जा रही है, तो हरियाणा की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) में वृद्धि नहीं हो रही होती। उन्होंने सवालिया अंदाज में कहा, ‘लोग यहां आकर क्यों बस रहे हैं? हरियाणा के लोग खुश कैसे हैं? लोग यहां निवेश कर रहे हैं। मैं कोई राजनीतिक बयान नहीं दे रहा हूं, हमारा काम अपराध को नियंत्रित करना और कानून व्यवस्था बनाए रखना है।’ अधिकारी ने बताया कि हरियाणा पुलिस की स्वीकृत संख्या 70,000 है और लगभग 55,000 कर्मी तैनात हैं। उन्होंने कहा, ‘5,000 और लोगों की भर्ती की जाएगी।’भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि विभाग को जब भी ऐसी कोई सूचना मिलती है, वह तुरंत कार्रवाई करता है। उन्होंने जोर देकर कहा, “न केवल भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि वे बल में न रहें। भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

सिंघल ने यह भी कहा कि लगभग 10,000 घोषित अपराधियों और जमानत तोड़कर भागे लोगों को पकड़ने के प्रयासों को तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि यदि हरियाणा या विदेश का कोई भी अपराधी जबरन वसूली के लिए फोन करके लोगों को डराने की कोशिश करता है, तो हम उसे नहीं बख्शेंगे।’ डीजीपी ने कहा कि कोई भी ऐसा करता है तो वह आतंकवादी है। सिंघल हरियाणा के रेवाड़ी जिले के रहने वाले हैं और प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), दिल्ली के पूर्व छात्र हैं, जहां उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की थी।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular