Wednesday, January 22, 2025
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh Naxal Encounter: खूंखार नक्सली चलतपति के लिए सेल्फी कैसे बनी...

Chhattisgarh Naxal Encounter: खूंखार नक्सली चलतपति के लिए सेल्फी कैसे बनी काल, सिर पर था 1 करोड़ का इनाम, पढ़ें पूरी खबर

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के शीर्ष 7 सदस्यों में शामिल चलपति हमेशा हर कदम पर सावधानी बरतता था, लेकिन पत्नी के साथ उसकी एक सेल्फी ने सुरक्षा बलों को उस तक पहुंचा दिया. ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर एक अभियान के दौरान चलपति के नाम से पहचाने जाने वाला रामचंद्र रेड्डी भी अपने 13 साथियों के साथ मारा गया. चलपति ने 2008 में ओडिशा के नयागढ़ जिले में माओवादी हमले का नेतृत्व किया था, जिसमें 13 सुरक्षाकर्मी मारे गए थे.

2008 में हमले की रची थी साजिश

नक्सल विरोधी अभियान में शामिल एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया, ”15 फरवरी 2008 के हमले की साजिश शीर्ष माओवादी नेता रामकृष्ण ने रची थी, लेकिन इसे अंजाम चलपति ने दिया था. रामकृष्ण की मौत हो चुकी है. अधिकारी ने बताया कि चलपति ने ही पुलिस के हथियारों की लूटपाट के बाद माओवादियों को नयागढ़ से सफलतापूर्वक भागने में मदद की थी.

छत्तीसगढ़ और ओडिशा में था सक्रिय

अधिकारियों ने बताया कि आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले का निवासी चलपति मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ और ओडिशा में सक्रिय था. आंध्र प्रदेश में अब माओवादी गतिविधियां समाप्त हो चुकी हैं. उन्होंने बताया कि करीब 60 वर्षीय माओवादी पिछले कुछ साल से छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के दरभा में रह रहा था. घुटनों की समस्या के कारण वह अधिक यात्रा नहीं कर सकता था. चलपति अपने शुरुआती वर्षों में कई दक्षिणी राज्यों में उत्पात मचा रहे प्रतिबंधित पीपुल्स वार ग्रुप (पीडब्लूजी) में शामिल हो गया था. स्कूल नहीं जाने के बाद भी वह तेलुगु, हिंदी, अंग्रेजी और उड़िया भाषाओं में पारंगत था.

सेल्फी की मदद से ढूंढा 1 करोड़ का इनामी माओवादी

जंगलों में रहने के दौरान चलपति की दोस्ती आंध्र-ओडिशा बॉर्डर स्पेशल जोनल कमेटी (एओबीएसजेडसी) की ‘डिप्टी कमांडर’ अरुणा उर्फ ​​चैतन्या वेंकट रवि से हुई और फिर चलपति ने उससे शादी कर ली. अधिकारियों ने बताया कि वह सुरक्षा एजेंसियों की पकड़ से दूर था, लेकिन अरुणा के साथ ली गई एक सेल्फी से उसकी पहचान हो गई और उस पर 1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया.

उन्होंने बताया कि इस जोड़े की यह सेल्फी उस स्मार्टफोन में मिली थी, जिसे मई 2016 में आंध्र प्रदेश में माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ के बाद बरामद किया गया था. पुलिस ने बताया कि छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चलपति समेत 14 माओवादी मारे गए. इनमें से 2 को सोमवार सुबह मार गिराया गया. सोमवार देर रात एक और मुठभेड़ में 12 और माओवादी मारे गए.

इस खबर को भी पढ़ें: Rajasthan News: दलित दूल्हे की बारात पुलिस की कड़ी सुरक्षा में निकली, ड्रोन से की गई निगरानी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments