Wednesday, May 14, 2025
HomePush NotificationRajasthan के सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा कड़ी, जैसलमेर और गंगानगर में पाकिस्तानी...

Rajasthan के सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा कड़ी, जैसलमेर और गंगानगर में पाकिस्तानी सिम के इस्तेमाल पर प्रतिबंध

Rajasthan Security Alert: राजस्थान के सीमावर्ती जिलों जैसलमेर और श्रीगंगानगर में सुरक्षा के मद्देनज़र पाकिस्तानी सिम कार्ड के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तान ने सीमा के पास मोबाइल टावरों की रेंज बढ़ा दी है, जिससे जासूसी और अनधिकृत संचार की आशंका बढ़ी है।

Rajasthan news: राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में पड़ोसी देश द्वारा जासूसी किए जाने को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए और कदम उठाए हैं. अधिकारियों की तरफ से बुधवार को यह जानकारी दी गई. जैसलमेर और श्रीगंगानगर जिलों में अधिकारियों ने पाकिस्तानी सिम कार्ड के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है.

पाकिस्तान ने सीमा के पास मोबाइल टावरों की बढ़ाई रेंज

अधिकारियों के अनुसार पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने हाल ही में सीमा के पास मोबाइल टावरों की रेंज बढ़ा दी है जिससे अनाधिकृत संचार और निगरानी की आशंका बढ़ गई है. जैसलमेर के कलेक्टर प्रताप सिंह ने कहा, ‘सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक को रोकने के लिए सीमावर्ती जिलों में पाकिस्तानी सिम के इस्तेमाल पर सख्ती से रोक लगाई गई है.’ श्रीगंगानगर की जिला कलेक्टर डॉ. मंजू ने भी इसी तरह का आदेश जारी किया है.

बाहरी लोगों की आवाजाही पर लगाया प्रतिबंध

अंतरराष्ट्रीय सीमा के 50 किलोमीटर अंदर तक के गांवों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और बाहरी लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और स्थानीय पुलिस संवेदनशील इलाकों में ‘हाई अलर्ट’ पर हैं. जिले के एक गांव में BSF के डिप्टी कमांडेंट (इंटेलिजेंस) महेश चंद्र जाट ने ड्रोन गतिविधि के बारे में आम लोगों को प्रशिक्षण भी दिया। प्रशिक्षण सत्र के दौरान उन्होंने सीमा पार से ड्रोन गतिविधि में संभावित वृद्धि की चेतावनी दी. उन्होंने कहा, ‘हमें हर समय तैयार रहना चाहिए। लोगों को समझना चाहिए कि ड्रोन कैसे काम करते हैं और वे किस तरह के संभावित खतरे पैदा करते हैं.’

हवाई हमलों के लिहाज से ये जिले संवेदनशील

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने संभावित हवाई हमलों के लिहाज से जयपुर, अलवर, भरतपुर, कोटा और अजमेर के साथ ही बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर और जोधपुर जैसे सीमावर्ती जिलों को संवेदनशील माना है। नागरिक सुरक्षा निदेशालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार इन क्षेत्रों में प्रमुख स्थानों पर इलेक्ट्रिक सायरन लगाने के निर्देश दिए गए हैं, जिन्हें केंद्रीकृत नियंत्रण कक्ष से संचालित किया जाएगा.

इस बीच, सीमावर्ती क्षेत्रों में जनजीवन सामान्य हो रहा है। प्रभावित जिलों में मंगलवार को बाजार फिर से खुल गए और रोजमर्रा की गतिविधियां फिर से शुरू हो गईं।

एक अन्य घटनाक्रम में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को बुधवार को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। प्रतापगढ़ मिनी सचिवालय प्रशासन और बारां जिला प्रशासन को भी ईमेल के जरिए ऐसी ही धमकी मिली है। राज्य क्रीड़ा परिषद को ईमेल के जरिए भेजी गई धमकी में सवाई मान सिंह अस्पताल को भी संभावित निशाना बताया गया है। पुलिस ने स्टेडियम की सुरक्षा बढ़ा दी है और साइबर विशेषज्ञों की मदद से संदेश भेजने वाले का पता लगा रही है।

वहीं राज्य में विमान सेवाएं बहाल हो गई है। बीकानेर, जोधपुर और किशनगढ़ (अजमेर) तीनों एयरपोर्ट पर सेवाएं चालू हो गयी हैं। बुधवार को एक निजी ऑपरेटर ने किशनगढ़ से हैदराबाद, पुणे, लखनऊ, हिंडन, नांदेड़ और बेंगलुरु समेत छह शहरों के लिए सेवाएं बहाल कर दीं।

किशनगढ़ हवाई अड्डे के निदेशक बी.एल. मीणा ने कहा, “निजी विमानन कंपनी की उड़ान सेवा बहाल कर दी गई है।” उन्होंने कहा कि बीकानेर से इंडिगो की उड़ानें बृहस्पतिवार से शुरू होने वाली हैं। शिक्षा विभाग ने सीमावर्ती जिलों में परीक्षाओं के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

इसे भी पढ़ें: India China: चीन के खिलाफ भारत का बड़ा एक्शन, ग्लोबल टाइम्स और शिन्हुआ के ‘एक्स’ अकाउंट ब्लॉक, तुर्किये पर भी चला चाबुक

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular