Manipur में सुरक्षा बलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. उन्होंने मणिपुर के कांगपोकपी और इंफाल पश्चिम जिलों से हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया है. इसके अलावा विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े 6 उग्रवादियों को अलग-अलग अभियान चलाकर गिरफ्तार किया है.
भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद
शनिवार को कांगपोकपी जिले के कोटजिम में मैगजीन के साथ एक ‘हेकलर एंड कोच’ राइफल, दो ‘बोल्ट एक्शन’ राइफल, दो ‘पुल मैकेनिज्म’ राइफल, दो मोर्टार और दो हथगोले बरामद किए गए. सुरक्षा बलों ने इंफाल पश्चिम जिले के कांगलाटोम्बी इलाके से एक सब-मशीन गन, एक .303 राइफल, 9 मिमी पिस्तौल, .32 पिस्तौल, स्थानीय रूप से निर्मित 7 बोल्ट एक्शन राइफल, गोला-बारूद और अन्य युद्ध सामग्री भी बरामद की.
6 उग्रवादियों को किया गिरफ्तार
इसके अलावा सुरक्षा बलों ने इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, बिष्णुपुर और काकचिंग जिलों में 6 उग्रवादियों को अलग-अलग अभियान चलाकर गिरफ्तार किया. पुलिस ने कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीडब्ल्यूजी) के एक सदस्य को शनिवार को इंफाल पूर्वी जिले के लाइफाम खुनौ स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया. वह घाटी क्षेत्र के अस्पतालों और जनता से जबरन वसूली की घटनाओं में कथित रूप से शामिल था. इंफाल पूर्वी जिले के पोरोम्पट क्षेत्र से पकड़ा गया एक अन्य पीडब्ल्यूजी उग्रवादी सरकारी अधिकारियों सहित आम लोगों से जबरन वसूली में शामिल था.
पुलिस ने इंफाल पश्चिम जिले के चिंगमेइरोंग ममांग लेइकाई क्षेत्र से पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया. उन पर घाटी क्षेत्र में आम लोगों से जबरन वसूली करने और ऋण वसूली के मामलों में पक्षकारों को धमकाकर मध्यस्थता करने का आरोप था. उनके पास से एक पिस्तौल, एक मैगजीन और 1,26,900 रुपये नकद बरामद किए गए.
पीएलए सदस्य को किया गया गिरफ्तार
इसी संगठन के एक अन्य सदस्य को काकचिंग जिले के हियांगलाम माखा लेइकाई स्थित उसके आवासीय इलाके से गिरफ्तार किया गया. वह पीएलए के लिए युवाओं की भर्ती में शामिल था. बिष्णुपुर जिले के इथाई वापोकपी में एक और पीएलए सदस्य को गिरफ्तार किया गया. पीएलए के इन सदस्यों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया.
बता दें कि इंफाल घाटी में रहने वाले मेइती और आसपास के पहाड़ी इलाकों में रहने वाले कुकी-जो समूहों के बीच जातीय हिंसा के कारण मई 2023 से 260 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हुए हैं।