Wednesday, September 17, 2025
HomePush NotificationMaharashtra : गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 2 महिला...

Maharashtra : गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 2 महिला नक्सली ढे़र, छत्तीसगढ़ में 12 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Maharashtra News : गढ़चिरौली (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में बुधवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो महिला नक्सली मारी गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह पक्की खबर मिली थी कि माओवादियों के गट्टा एलओएस (स्थानीय संगठन दस्ता) के कुछ सदस्य एटापल्ली तालुका के मोदास्के गांव से सटे जंगल में डेरा डाले हुए हैं। उन्होंने बताया कि गढ़चिरौली पुलिस के विशेष नक्सल-विरोधी कमांडो दस्ते सी-60 की पांच इकाइयों के साथ पुलिस ने अहेरी से तत्काल एक अभियान शुरू किया।

वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने बाहरी घेरा बनाने में इस अभियान दल की मदद की। उन्होंने बताया कि जब सी-60 की टुकड़ी जंगल में तलाशी अभियान चला रही थी, तभी माओवादियों ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसका सुरक्षाकर्मियों ने जवाब दिया।

अधिकारी ने बताया कि बाद में तलाशी के दौरान दो महिला नक्सलियों के शव बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि एक स्वचालित एके-47 राइफल, एक अत्याधुनिक पिस्तौल, गोला-बारूद, भारी मात्रा में नक्सली साहित्य और उनका सामान भी बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि इलाके में नक्सल विरोधी अभियान जारी है।

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 12 नक्सलियों का आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां 12 नक्सलियों ने अपने हथियार डाल दिए हैं, जिसमें 9 पर 18 लाख रुपये का इनाम था। इनमें 5 महिला नक्सली भी शामिल हैं। सभी ने पुलिस अधिकारियों और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के सामने आत्मसमर्पण किया है। सभी नक्सलियों को 50,000 रुपये की राशि दी गई है। उन्होंने राज्य योजना के अनुसार पुनर्वासित किया जाएगा। अब तक जिले में 177 आत्मसमर्पण हो चुके हैं।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular