Thursday, December 19, 2024
HomeParliament SessionParliament scuffle: संसद परिसर में धक्का मुक्की, BJP के 2 सांसद घायल,...

Parliament scuffle: संसद परिसर में धक्का मुक्की, BJP के 2 सांसद घायल, BJP का आरोप राहुल गांधी ने दिया धक्का तो राहुल ने कही ये बात

नई दिल्ली, बाबासाहेब आंबेडकर से संबंधित मुद्दे पर विपक्ष और सत्तापक्ष के सदस्यों ने गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया और इस दौरान उनकी कथित तौर पर धक्का-मुक्की भी हुई. BJP का आरोप है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने धक्का-मुक्की की जिस वजह से उसके बुजुर्ग सांसद प्रताप सारंगी चोटिल और मुकेश राजपूत चोटिल हो गए. दोनों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया.

राहुल गांधी ने किया ये दावा

दूसरी तरफ, राहुल गांधी ने दावा किया कि भाजपा सांसदों ने उन्हें और अन्य विपक्षी सदस्यों को संसद भवन में जाने से रोका और धक्का-मुक्की की. गृह मंत्री अमित शाह की, बाबासाहेब आंबेडकर से संबंधित टिप्पणी को लेकर विरोध जताते हुए विपक्षी सदस्यों ने मार्च निकाला तो भाजपा सांसदों ने कांग्रेस पर बाबासाहेब के अपमान का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया.

सत्तापक्ष और विपक्ष आमने सामने

संसद भवन के ‘मकर द्वार’ के निकट सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्य एक दूसरे के सामने आ गए और जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस ने एक वीडियो जारी कर दावा किया कि भाजपा सदस्यों ने संसद परिसर में राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी समेत कई महिला सांसदों के साथ धक्का-मुक्की की, जो भाजपा की तानाशाही को दिखाता है.

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कही ये बात

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया, ”राहुल गांधी मारपीट करने के लिए बीच में घुसे थे. उनका व्यवहार मानो गुंडे का व्यवहार था, यह देश गुंडे को बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने हमारे एक बुजुर्ग सांसद को धक्का देकर गिरा दिया.”

राहुल गांधी ने कही ये बात

राहुल गांधी ने संसद परिसर में पत्रकारों से बातचीत में कहा, ”मैं संसद के अंदर जाने की कोशिश कर रहा था. लेकिन भाजपा के सांसद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे, धक्का दे रहे थे और धमका रहे थे. राहुल गांधी ने दावा किया कि खरगे और प्रियंका गांधी के साथ भी धक्का-मुक्की की गई, लेकिन इससे विपक्ष को फर्क नहीं पड़ता. यह संसद है और अंदर जाना हमारा अधिकार है. उन्होंने कहा कि मुख्य मुद्दा यह है कि संविधान और बाबासाहेब की स्मृति का अपमान हुआ है.

सांसद प्रताप सारंगी के सिर पर लगी चोट

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया को बताया कि सारंगी के सिर में चोट लगी और खून रोकने के लिए कुछ टांके लगाए गए हैं. चौहान और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने अस्पताल जाकर सारंगी से मुलाकात भी की.

नीले रंग के कपड़े पहनकर संसद पहुंचे विपक्षी नेता

बता दें कि विपक्ष के कई सदस्य गुरुवार को नीले रंग के कपड़े पहन कर संसद पहुंचे थे और उनके हाथ में बाबासाहेब की तस्वीर वाली तख्तियां थीं. नीला रंग आंबेडकर और उनके विचारों के प्रतीक के तौर पर देखा जाता है. अक्सर सफेद रंग की टी-शर्ट पहनने वाले राहुल गांधी गुरुवार को नीले रंग की टी-शर्ट पहनकर संसद पहुंचे. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने नीले रंग की साड़ी पहन रखी थी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments