Monday, January 12, 2026
HomePush NotificationSchool Closed: यूपी के इस जिले में बढ़ी स्कूलों की छुट्टियां, कड़ाके...

School Closed: यूपी के इस जिले में बढ़ी स्कूलों की छुट्टियां, कड़ाके की ठंड के कारण 8वीं कक्षा तक के स्कूल 15 जनवरी तक रहेंगे बंद

घने कोहरे और कड़ाके की ठंड को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिले में नर्सरी से 8वीं कक्षा तक के सभी स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे। जिला प्रशासन के अनुसार यह आदेश जिलाधिकारी के निर्देश पर जारी किया गया है। यह निर्णय सभी सरकारी और निजी विद्यालयों पर लागू होगा।

School Closed: घने कोहरे और भीषण ठंड को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिले में नर्सरी से 8वीं कक्षा तक के सभी स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे. जिला प्रशासन ने रविवार को यह जानकारी दी. बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह निर्णय जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन के तहत लिया गया है.

CBSE, ICSE समेत सभी स्कूलों पर होगा लागू

यह आदेश जिले में संचालित केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), भारतीय माध्यमिक शिक्षा प्रमाणपत्र (ICSE), आईबी, उत्तर प्रदेश बोर्ड तथा अन्य बोर्ड से संबद्ध नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों पर लागू होगा.

नियमों के उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई

9 जनवरी को जारी आदेश में कहा गया कि सभी संस्थान इन निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने चेतावनी दी कि आदेश का उल्लंघन कर स्कूल खोलने पर नियमों के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Jaipur में फर्जी थानेदार बनकर ठगी करने वाला गिरफ्तार, खुद को पुलिसकर्मी बताकर लोगों को बनाता था निशाना



Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular