Tuesday, December 30, 2025
HomePush Notificationआवारा कुत्तों से जुड़े मामलों में विद्यालय शिक्षकों की कोई भूमिका नहीं,...

आवारा कुत्तों से जुड़े मामलों में विद्यालय शिक्षकों की कोई भूमिका नहीं, AAP फैला रही है सोशल मीडिया पर अफवाहें : दिल्ली शिक्षा मंत्री

दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने उन दावों को खारिज किया कि शिक्षकों को स्कूलों के आसपास आवारा कुत्तों से जुड़े मामलों को संभालने के लिए लगाया गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है और आम आदमी पार्टी पर सोशल मीडिया के जरिए गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगाया। सूद ने आप को चुनौती दी कि यदि कोई आधिकारिक दस्तावेज है तो उसे सार्वजनिक किया जाए।

नई दिल्ली। दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने मंगलवार को उन दावों को खारिज किया जिनमें कहा गया था कि शिक्षकों को उनके शैक्षिणक संस्थानों के आस-पास आवारा कुत्तों से जुड़े मामलों को संभालने के लिए लगाया गया है। सूद ने कहा कि आवारा कुत्तों से संबंधित मामलों में विद्यालय शिक्षकों को कोई विशेष भूमिका नहीं दी गई है। सूद ने एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए आरोप लगाया, ‘‘आम आदमी पार्टी के नेता सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैला रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि शिक्षकों को उनकी शैक्षणिक जिम्मेदारियों से हटाकर गैर-शैक्षणिक कार्यों में लगाया जा रहा है।’’

दिल्ली सरकार की ओर से ऐसा कोई आदेश या परिपत्र जारी नहीं किया गया : सूद

मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार की ओर से ऐसा कोई आदेश या परिपत्र जारी नहीं किया गया है। उन्होंने आप को चुनौती दी कि यदि कोई आधिकारिक दस्तावेज है तो उसे सार्वजनिक करे। शिक्षा निदेशालय ने राजधानी के विद्यालयों को उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुपालन में उनके शैक्षणिक संस्थानों के आस-पास आवारा कुत्तों से जुड़े मामलों को संभालने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने का निर्देश दिया है, लेकिन शिक्षकों को कोई विशेष जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है।

निदेशालय ने सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में स्पष्ट किया, शिक्षकों को विशेष कार्य सौंपने के लिए कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है। शिक्षा मंत्री द्वारा लगाए गए आरोपों पर आम आदमी पार्टी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है। सूद ने कहा कि हाल के दिनों में आप द्वारा कई बार इस तरह के आरोप लगाए गए हैं, जिनमें प्रशासनिक कार्रवाईयों और विद्यालय संबंधी निर्देशों से जुड़े दावे शामिल हैं, जिन्हें उन्होंने ‘‘असत्य’’ बताया।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular