Wednesday, July 9, 2025
HomeNational NewsUdaipur Files: 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट...

Udaipur Files: ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, कन्हैयालाल मर्डर केस पर बनी है फिल्म, कोर्ट ने कही ये बात

SC On Udaipur Files: सुप्रीम कोर्ट ने 'उदयपुर फाइल्स: कन्हैयालाल टेलर मर्डर' फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। आरोपी पक्ष के वकील ने दलील दी कि फिल्म की 11 जुलाई को प्रस्तावित रिलीज से निष्पक्ष सुनवाई प्रभावित हो सकती है। कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से इनकार करते हुए कहा, "पहले फिल्म को रिलीज होने दें।"

Supreme Court On Udaipur Files: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को ‘उदयपुर फाइल्स: कन्हैया लाल टेलर मर्डर’ फिल्म की स्क्रीनिंग को चुनौती देने वाली याचिका को तत्काल सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने से इनकार कर दिया और कहा कि ‘पहले फिल्म को रिलीज होने दें’ न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया और न्यायमूर्ति जे. बागची की पीठ ने यह टिप्पणी उस समय की जब हत्या के मामले में एक आरोपी की ओर से पेश हुए वकील ने कहा कि फिल्म की रिलीज से मामले की सुनवाई पर प्रतिकूल असर पड़ेगा.

वकील ने कहा कि फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होगी और फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है तथा ऐसी आशंका है कि इससे मामले की सुनवाई प्रभावित होगी और आरोपी के निष्पक्ष सुनवाई के अधिकार का उल्लंघन होगा.

फिल्म को रिलीज होने दीजिए : SC

पीठ ने मामले को तत्काल सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने से इनकार करते हुए कहा, ‘फिल्म को रिलीज होने दीजिए. आप ग्रीष्मावकाश के बाद अदालत के दोबारा खुलने पर नियमित पीठ के समक्ष इस याचिका का उल्लेख कीजिए.’ इस मामले में 8वें आरोपी के रूप में मुकदमे का सामना कर रहे मोहम्मद जावेद ने यह याचिका दायर की थी. मोहम्मद जावेद ने मामले की सुनवाई पूरी होने तक फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने का अनुरोध किया है.

रिलीज रोकने के लिए याचिकाकर्ता ने दी ये दलील

याचिकाकर्ता ने दलील दी है कि फिल्म अपने ट्रेलर और प्रचार सामग्री से सांप्रदायिक रूप से भड़काऊ प्रतीत होती है, जिसमें आरोपी को दोषी के रूप में चित्रित किया गया है और फिल्म की कहानी को निर्णायक रूप से सच बताया गया है. याचिकाकर्ता ने कहा कि इस समय फिल्म को रिलीज करने से मौजूदा अदालती कार्यवाही पर गंभीर प्रतिकूल असर पड़ने की संभावना है.

कन्हैयालाल की 2022 में कर दी गई थी हत्या

गौरतलब है कि राजस्थान के उदयपुर में रहने वाले दर्जी कन्हैया लाल की जून 2022 में मोहम्मद रियाज और मोहम्मद गौस ने घृणा अपराध के कारण कथित तौर पर हत्या कर दी थी. हमलावरों ने बाद में एक वीडियो जारी किया था जिसमें दावा किया गया था कि पूर्व बीजेपी नेता नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर की गई विवादास्पद टिप्पणी के बाद उनके समर्थन में दर्जी कन्हैया लाल शर्मा के सोशल मीडिया खाते पर कथित तौर पर साझा किए एक पोस्ट के जवाब में उसकी हत्या की गई थी.

जयपुर की विशेष NIA कोर्ट में लंबित है मामला

इस मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने की थी और आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं के अलावा कठोर गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत मामला दर्ज किया गया था. यह मुकदमा जयपुर की विशेष NIA अदालत में लंबित है.

इसे भी पढ़ें: Fighter Plane Crash: राजस्थान के चूरू में लड़ाकू विमान क्रैश, पायलट की मौत, गांव में मिला मलबा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular