Monday, May 19, 2025
HomeNational Newsये घड़ियाली आंसू? मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की माफी पर...

ये घड़ियाली आंसू? मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की माफी पर सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार, केस सौंपा एसआईटी के हवाले

नई दिल्ली। कर्नल सोफिया पर विवादित बयान देने वाले मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी को लेकर मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि उन्हें अभद्र टिप्पणी करने से पहले सोचना चाहिए था। मामले में जस्टिस सूर्यकांत की दो सदस्यीय पीठ सुनवाई कर रही है। अदालत में विजय शाह की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मनिंदर सिंह पेश हुए।

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों ने कहा कि हम तीन आईपीएस अधिकारियों वाली स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी( गठित कर रहे हैं। इनमें से एक अधिकारी आईजी या डीजीपी रैंक का होना चाहिए। ये सभी राज्य से बाहर होने चाहिए। यह एक लिटमस टेस्ट है और हम चाहते हैं कि राज्य एसआईटी रिपोर्ट हमें सौंपे। हम इस पर कड़ी नजर रख रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश के डीजीपी को मंगलवार सुबह 10 बजे तक आईजी रैंक के अधिकारी की अध्यक्षता में एसआईटी गठित करने का निर्देश दिया।

विजय शाह की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मनिंदर सिंह ने कहा, विजय शाह माफी मांग रहे हैं। इस पर जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि आपकी माफी कहां है?, आप किस तरह कि माफी मांगना चाहते हैं, कभी-कभी झूठी माफी मांगी जाती है और कभी घड़ियाली आंसू बहाए जाते हैं। इनमें से आपकी प्रकृति कैसी है।

विवादित बोल परयह दिए सुप्रीम आदेश

  • – जांच के लिए 3 आईपीएस वाली एसआईटी गठित

– डीजीपी को एसआईटी गठित करने के आदेश

– कल सुबह 10 बजे तक एसआईटी गठित होगी

– एसआईटी में एक महिला आईपीएस अधिकारी भी शामिल रहेंगी

– एसआईटी का नेतृत्व आईजी रैंक के अधिकारी करेंगे

– पहली स्टेटस रिपोर्ट 28 मई को देनी होगी

– विजय शाह की गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक रहेगी।

हमें आपका वीडियो दिखाना चाहिए – सुप्रीम कोर्ट

जस्टिस सूर्यकांत ने विजय शाह से कहा, ‘आप एक पब्लिक फिगर हैं, राजनेता हैं। आपको बोलेत समय अपने शब्दों का ख्याल रखना चाहिए। हमें यहां आपका वीडियो दिखाना चाहिए। आप वहां मंच पर खड़े थे, जहां आपने इस घटिया भाषा का इस्तेमाल किया, बहुत गंदी भाषा। लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि आप रुक गए। ये सेना के लिए महत्वपूर्ण मुद्दा है। हमें बहुत जिम्मेदार होने की जरूरत है।

पूरा देश आप पर शर्मिंदा है- – सुप्रीम कोर्ट

कोर्ट ने आगे कहा, ये एक ऐसा देश हैं जो कानून के शासन में विश्वास करता है। चाहे वह छोटा हो या बड़ा। न्यायाधीश किसी के खिलाफ पूर्वाग्रह नहीं रखते। इस न्यायालय के आदेशों से किसी को नुकसान नहीं होगा। पूरा देश आप पर शर्मिंदा है। यह आप पर निर्भर है कि आप खुद को कैसे सुधारते हैं। हमने कुछ भी निर्देश नहीं दिया है। यह कहना कि हाईकोर्ट ने आपको दोषी ठहराया है, सही नहीं है।

शाह ने कर्नल सोफिया को लेकर क्या कहा था?

जनजातीय मंत्री शाह ने 12 मई को इंदौर के कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर कहा था, जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे, वही कटे-पिटे लोगों को, हमने उन्हीं की बहन भेजकर ऐसी की तैसी कराई। उन्होंने कपड़े उतारकर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी की तैसी करने उतारा। मोदी जी कपड़े उतार नहीं सकते थे, इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा था। कर्नल कुरैशी पर विवादित बयान के बाद मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया और तुरंत मुकदमा दर्ज करने को कहा था। गिरफ्तारी से बचने के लिए शाह सुप्रीम कोर्ट पहुंचे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular