Sawai Madhopur Rain: राजस्थान में भारी बारिश के कारण कई जिलों में हालात बिगड़ गए हैं. सवाईमाधोपुर, टोंक, कोटा और भीलवाड़ा समेत कई जिलों में भारी बारिश का दौरा शुक्रवार सुबह भी जारी रहा. सवाईमाधोपुर में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. पल्ली पार इलाके में हालात बहुत ज्यादा खराब हैं. जहां करीब 250 घर जलमग्न हो गए हैं. वहीं नेशनल हाईवे 552 पर बारिश के कारण पुलिया टूट गई है. जिससे आवाजाही बाधित हो गई है.
सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पानी में डूबा
लगातार भारी बारिश के कारण सवाई माधोपुर का रेलवे स्टेशन परिसर पूरी तरह से पानी में डूब गया. रेलवे ट्रैक पर भी पानी भर गया है. जिससे रेल यातायात प्रभावित हुआ है. ट्रेंने कई घंटों की देरी से चल रही हैं, तो कई ट्रेनों को डायवर्ट भी कर दिया गया है. ट्रेनों के देरी से चलने की वजह से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और पानी निकालने के लिए पंपिंग सिस्टम का सहारा लिया जा रहा है.
स्कूलों में अवकाश घोषित
भारी बारिश और बिगड़ते हालात को देखते हुए सवाई माधोपुर कलेक्टर ने जिले में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है. प्रशासनिक अधिकारी और आपदा प्रबंधन दल लगातार फील्ड में हालात पर नजर बनाए हुए हैं.
2 दिन भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि राजस्थान में भारी बारिश का दौर अभी थमने वाला नहीं है. आगामी 2 दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है. लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है.
#WATCH राजस्थान: लगातार बारिश के बाद रेलवे स्टेशन समेत सवाई माधोपुर के कई हिस्सों में भीषण जलभराव हुआ। pic.twitter.com/l3vwwnNIZ4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 22, 2025