Friday, August 22, 2025
HomePush NotificationSawai Madhopur Rain: सवाई माधोपुर में भारी बारिश से बिगड़े हालात, 250...

Sawai Madhopur Rain: सवाई माधोपुर में भारी बारिश से बिगड़े हालात, 250 घर जलमग्न, दिल्ली मुंबई रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से कई ट्रेंने चल रही लेट

Sawai Madhopur Heavy Rain: सवाई माधोपुर में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। पल्ली पार में 250 घर जलमग्न हो गए, नेशनल हाईवे 552 पर पुलिया टूट गई। रेलवे ट्रैक पानी में डूबने से कई ट्रेनें लेट या डायवर्ट करना पड़ा. इससे यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है।

Sawai Madhopur Rain: राजस्थान में भारी बारिश के कारण कई जिलों में हालात बिगड़ गए हैं. सवाईमाधोपुर, टोंक, कोटा और भीलवाड़ा समेत कई जिलों में भारी बारिश का दौरा शुक्रवार सुबह भी जारी रहा. सवाईमाधोपुर में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. पल्ली पार इलाके में हालात बहुत ज्यादा खराब हैं. जहां करीब 250 घर जलमग्न हो गए हैं. वहीं नेशनल हाईवे 552 पर बारिश के कारण पुलिया टूट गई है. जिससे आवाजाही बाधित हो गई है.

सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पानी में डूबा

लगातार भारी बारिश के कारण सवाई माधोपुर का रेलवे स्टेशन परिसर पूरी तरह से पानी में डूब गया. रेलवे ट्रैक पर भी पानी भर गया है. जिससे रेल यातायात प्रभावित हुआ है. ट्रेंने कई घंटों की देरी से चल रही हैं, तो कई ट्रेनों को डायवर्ट भी कर दिया गया है. ट्रेनों के देरी से चलने की वजह से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और पानी निकालने के लिए पंपिंग सिस्टम का सहारा लिया जा रहा है.

स्कूलों में अवकाश घोषित

भारी बारिश और बिगड़ते हालात को देखते हुए सवाई माधोपुर कलेक्टर ने जिले में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है. प्रशासनिक अधिकारी और आपदा प्रबंधन दल लगातार फील्ड में हालात पर नजर बनाए हुए हैं.

2 दिन भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि राजस्थान में भारी बारिश का दौर अभी थमने वाला नहीं है. आगामी 2 दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है. लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है.

ये भी पढ़ें: Supreme Court on Stray Dogs: ‘शेल्टर होम भेजे गए कुत्ते छोड़े जाएंगे’, आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सार्वजनिक रूप से खाना खिलाने पर पाबंदी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular