Tuesday, January 13, 2026
HomePush Notificationसरकारी स्कूल में नॉनवेज पार्टी करने वाला हेड मास्टर सस्पेंड, वीडियो वायरल...

सरकारी स्कूल में नॉनवेज पार्टी करने वाला हेड मास्टर सस्पेंड, वीडियो वायरल होने के बाद विभाग का एक्शन

Sawai madhopur School Chicken Party: सवाई माधोपुर के गंगापुरसिटी क्षेत्र में सरकारी स्कूल के हेडमास्टर अमर सिंह मीणा को स्कूल परिसर में नॉनवेज पार्टी करने और नशे में होने के आरोप में निलंबित कर दिया गया। वीडियो वायरल होने पर विभाग ने कार्रवाई की।

Sawai madhopur School Chicken Party: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के गंगापुरसिटी क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल के हेड मास्टर के नॉन वेज पार्टी करने का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए आरोपी हेड मास्टर को सस्पेंड कर दिया है.

स्कूल में नॉनवेज पार्टी

दरअसल शीतकालीन अवकाश के बाद सोमवार को स्कूल खुले थे. गंगापुरसिटी क्षेत्र के तालाब की ढाणी, हिंगोटा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के हेड मास्टर अमर सिंह मीणा ने दोपहर में ही बच्चों की छुट्टी कर दी और स्कूल की रसोई में ही चिकन और टिक्कड़ बनाना शुरू कर दिया. तभी गांव वालों ने इसका वीडियो बना लिया. इस दौरान हेडमास्टर नशे में धुत्त नजर आए. ग्रामीणों ने इसका विरोध किया, तो हेड मास्टर ने यह तक कहा कि जो चाहे कर लो, जहां चाहे शिकायत कर लो.

विभाग ने हेड मास्टर को किया सस्पेंड

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारंभिक शिक्षा ने मामले में कार्रवाई करते हुए हेड मास्टर अमर सिंह मीणा को सस्पेंड कर दिया है. निलंबन की अवधि के दौरान उनका मुख्यालय ‘मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, समग्र शिक्षा सवाईमाधोपुर रहेगा.

तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन

मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गायत्री वरमेंदू ने जांच के लिए तीन सदस्यीय जांट टीम का भी गठन किया है. इस टीम में हिंगोटिया, रेती और सपेरा बस्ती राउमावि के प्रधानाध्यापक को शामिल किया गया है. जो जल्द ही अपनी विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी.

ये भी पढ़ें: Jaipur Army Day Parade: आर्मी डे परेड के लिए हुई फाइनल रिहर्सल, ऑपरेशन सिंदूर की दिखी झलक, बाइक सवार जवानों के स्टंट ने खींचा सभी का ध्यान

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular