Sawai madhopur School Chicken Party: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के गंगापुरसिटी क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल के हेड मास्टर के नॉन वेज पार्टी करने का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए आरोपी हेड मास्टर को सस्पेंड कर दिया है.
स्कूल में नॉनवेज पार्टी
दरअसल शीतकालीन अवकाश के बाद सोमवार को स्कूल खुले थे. गंगापुरसिटी क्षेत्र के तालाब की ढाणी, हिंगोटा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के हेड मास्टर अमर सिंह मीणा ने दोपहर में ही बच्चों की छुट्टी कर दी और स्कूल की रसोई में ही चिकन और टिक्कड़ बनाना शुरू कर दिया. तभी गांव वालों ने इसका वीडियो बना लिया. इस दौरान हेडमास्टर नशे में धुत्त नजर आए. ग्रामीणों ने इसका विरोध किया, तो हेड मास्टर ने यह तक कहा कि जो चाहे कर लो, जहां चाहे शिकायत कर लो.
विभाग ने हेड मास्टर को किया सस्पेंड
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारंभिक शिक्षा ने मामले में कार्रवाई करते हुए हेड मास्टर अमर सिंह मीणा को सस्पेंड कर दिया है. निलंबन की अवधि के दौरान उनका मुख्यालय ‘मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, समग्र शिक्षा सवाईमाधोपुर रहेगा.

तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन
मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गायत्री वरमेंदू ने जांच के लिए तीन सदस्यीय जांट टीम का भी गठन किया है. इस टीम में हिंगोटिया, रेती और सपेरा बस्ती राउमावि के प्रधानाध्यापक को शामिल किया गया है. जो जल्द ही अपनी विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी.




