PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि बहुत खराब तरीके से की गई थी और इसके तहत भारत को कश्मीर में बांधों से गाद तक निकालने की अनुमति नहीं थी. मोदी यहां रोड शो के बाद एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
‘सिंधु जल संधि पर बहुत खराब तरीके से बातचीत की गई थी’
पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा स्थगित की गई सिंधु जल संधि का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा, ‘सिंधु जल संधि पर बहुत खराब तरीके से बातचीत की गई थी, इसमें कश्मीर में बांधों से गाद निकालने तक की अनुमति नहीं थी. उन्होंने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा, ‘हमने सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया है, अपनी तरफ बांधों की क्षमता बढ़ानी शुरू कर दी है और वे (पाकिस्तान) परेशानी महसूस कर रहे हैं.’
#WATCH गांधीनगर, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हम अपना काम में लगे थे प्रगति की राह पर चले थे, हम सबका भला चाहते हैं और मुसीबत में मदद भी करते हैं लेकिन बदले में खून की नदियां बहती हैं… 1960 में जो सिंधु जल समझौता हुआ है अगर उसकी बारीकी में जाएंगे तो आप चौंक… pic.twitter.com/eV6hnEZ47V
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2025
कश्मीर में आतंकवाद पर पीएम मोदी ने कही ये बात
मोदी ने कश्मीर में आतंकवाद की समस्या का जिक्र करते हुए कहा कि इसका समाधान 1947 में ही किया जा सकता था. उन्होंने कहा, ‘अगर 1947 में हमने कश्मीर में घुसने वाले मुजाहिदीनों को मार गिराया होता तो आज हमें ऐसी स्थिति (आतंकवाद) का सामना नहीं करना पड़ता.
#WATCH गांधीनगर, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जिसे हम आज तक प्रॉक्सी युद्ध कहते थे, 6 मई के बाद जो दृश्य देखने को मिले, उसके बाद हम अब इसे प्रॉक्सी युद्ध कहने की गलती नहीं कर सकते। कारण यह है कि जब मात्र 22 मिनट के भीतर 9 आतंकवादी ठिकानों की पहचान कर उन्हें नष्ट कर… pic.twitter.com/RO9vo1PudX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2025
सरदार पटेल 1947 में चाहते थे सेना PoK वापस ले ले: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आतंकवाद परोक्ष युद्ध नहीं है, यह आपकी (पाकिस्तान) युद्ध रणनीति है. आप हमारे खिलाफ युद्ध छेड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल 1947 में चाहते थे कि सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस ले ले, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई.
#WATCH गांधीनगर, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "1947 में जब मां भारती के टुकड़े हुए, 'कटनी चाहिए थी जंजीरें लेकिन काट दी गई भुजाएं'। देश के 3 टुकड़े कर दिए गए। उसी रात पहला आतंकवादी हमला कश्मीर की धरती पर हुआ। मां भारती का एक हिस्सा आतंकवादियों के बलबूते पर… pic.twitter.com/7xmpOl7XL9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2025
विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर कही ये बात
भारत के विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर मोदी ने कहा, ‘जब मैंने 2014 में कार्यभार संभाला था, तब भारत 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था, लेकिन आज वह चौथे स्थान पर है. उन्होंने कहा, जब भारत ने ब्रिटेन को पीछे छोड़ा तो तब हम खुश हुए थे क्योंकि ब्रिटेन ने हम पर शासन किया था, लेकिन अब दबाव है कि हम तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था कब बनेंगे.’
#WATCH गांधीनगर, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कल 26 मई थी… 2014 में 26 मई को मुझे पहली बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने का अवसर मिला। उस समय, भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में 11वें स्थान पर थी। हमने कोरोना से लड़ाई लड़ी, पड़ोसियों से भी मुसीबतें झेलीं,… pic.twitter.com/ZLFWkkUlXK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2025
पीएम मोदी ने किया चौथा रोड शो
प्रधानमंत्री ने इससे पहले आज सुबह यहां एक रोड शो किया और इस दौरान उनका स्वागत करने के लिए भारी संख्या में लोग एकत्र हुए. गुजरात की 2 दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री का यह चौथा रोड शो था. पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारत की सैन्य कार्रवाई के तहत शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद यह मोदी की अपने गृह राज्य की पहली यात्रा है. रोड शो का आयोजन गांधीनगर स्थित राजभवन से महात्मा मंदिर तक किया गया. प्रधानमंत्री ने सोमवार को वडोदरा, भुज और अहमदाबाद में रोड शो किए थे.