Monday, December 8, 2025
HomePush NotificationSara Khan ने शादी की तस्वीरें की शेयर, लिखा-'मांग का ये सिन्दूर...

Sara Khan ने शादी की तस्वीरें की शेयर, लिखा-‘मांग का ये सिन्दूर है, सिर्फ लाल नहीं, मेरा ‘हम’ का नूर है…’

Sara Khan and Krish Pathak Marriage Pictures: टीवी इंडस्ट्री की लोकप्रिय अभिनेत्री सारा खान ने अभिनेता-निर्माता कृष पाठक संग शादी की है. दोनों ने ‘इंस्टाग्राम’ पर अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं।

Sara Khan and Krish Pathak Marriage Pictures: ‘सपना बाबुल का…बिदाई’ और ‘ससुराल सिमर का’ जैसे टेलीविजन धारावाहिकों में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर अभिनेत्री सारा खान ने अभिनेता-निर्माता कृष पाठक के साथ शादी कर ली है. वहीं अब उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की है.

सारा खान ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें

सारा खान और कृष ने रविवार को ‘इंस्टाग्राम’ पर अपने विवाह की कई तस्वीरें शेयर कीं हैं. तस्वीरों में कपल हिंदू रीति रिवाज से शादी करता नजर आ रहा है. एक तस्वीर में कृष, सारा की मांग में सिंदूर भरते और दूसरी तस्वीर में शादी के बाद दोनों सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं. सारा ने पोस्ट के मिला- मांग का ये सिन्दूर है, सिर्फ लाल नहीं, मेरा ‘हम’ का नूर है…।

शादी से पहले 1 साल तक की डेटिंग

सारा खान और पाठक ने 5 दिसंबर को शादी करने से पहले एक साल तक डेटिंग की. इस जोड़े ने अक्टूबर में कोर्ट मैरिज की थी. दंपति ने हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया और बाद में निकाह भी किया. इससे पहले खान की शादी अभिनेता अली मर्चेंट से हुई थी। उन्होंने 2010 में शादी की थी, लेकिन 2011 में तलाक की घोषणा कर दी.

ये भी पढ़ें: Goa Night Club Fire: कांग्रेस ने की गहन जांच और कड़ी जवाबदेही तय करने की मांग, राहुल गांधी ने घटना को शासन की आपराधिक विफलता बताया

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular