Sara Khan and Krish Pathak Marriage Pictures: ‘सपना बाबुल का…बिदाई’ और ‘ससुराल सिमर का’ जैसे टेलीविजन धारावाहिकों में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर अभिनेत्री सारा खान ने अभिनेता-निर्माता कृष पाठक के साथ शादी कर ली है. वहीं अब उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की है.
सारा खान ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें
सारा खान और कृष ने रविवार को ‘इंस्टाग्राम’ पर अपने विवाह की कई तस्वीरें शेयर कीं हैं. तस्वीरों में कपल हिंदू रीति रिवाज से शादी करता नजर आ रहा है. एक तस्वीर में कृष, सारा की मांग में सिंदूर भरते और दूसरी तस्वीर में शादी के बाद दोनों सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं. सारा ने पोस्ट के मिला- मांग का ये सिन्दूर है, सिर्फ लाल नहीं, मेरा ‘हम’ का नूर है…।
शादी से पहले 1 साल तक की डेटिंग
सारा खान और पाठक ने 5 दिसंबर को शादी करने से पहले एक साल तक डेटिंग की. इस जोड़े ने अक्टूबर में कोर्ट मैरिज की थी. दंपति ने हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया और बाद में निकाह भी किया. इससे पहले खान की शादी अभिनेता अली मर्चेंट से हुई थी। उन्होंने 2010 में शादी की थी, लेकिन 2011 में तलाक की घोषणा कर दी.




