सैमसंग ने अपना नया फोन गैलेक्सी A16 5G भारत में लॉन्च कर दिया है. इस फोन में 6.7 इंच फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है. इस फोन के साथ मिलेगा 6 साल का सिक्योरिटी पैच और 6 साल का Android अपडेट. इस फोन में आपको 50 MP का कैमरा और 5000 mAh की बैटरी मिलेगी. गैलेक्सी A16 5G स्मार्टफोन ब्लू ब्लैक, गोल्ड और लाइट ग्रीन कलर्स में लॉन्च किया गया है. आइए आपको बताते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में.
Galaxy A16 5G की कीमत
गैलेक्सी A16 5G फोन को 2 स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है. जिसमें 8GB RAM+ 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 18,999 रुपए जबकि 8GB RAM+256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 21,999 रुपए है. सैमसंग के इस फोन को Samsung की वेवबसाइट,रिटेल स्टोर्स,Amazon, Flipkart समेत अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकेगा. Axis और SBI क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ता फोन खरीदते समय 1,000 रुपये तक बचा सकते हैं.
Galaxy A16 5G के फीचर्स
गैलेक्सी A16 5G में LED फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. जिसमें 50MP का प्राइमरी, 5MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन में 6.7 इंच फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है. जिसका रिफ्रेश रेट 90 Hz है.
A16 5G फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है.डिवाइस में 6 साल का OS अपग्रेड और 6 साल का सिक्योरिटी पैच मिलता है. इस फोन में 8GB रैम के साथ 128 GB स्टोरेज और 256 GB इनबिल्ट स्टोरेज के ऑप्शन मिलते हैं. बैटरी की बात करें तो फोन में 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है. गैलेक्सी A16 फोन में पानी और धूल से बचाव वाली IP54 रेटिंग दी गई है साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा दी गई है.