Friday, September 26, 2025
HomePush Notificationआर्यन खान की वेब सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के खिलाफ मानहानि मामले...

आर्यन खान की वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के खिलाफ मानहानि मामले में समीर वानखेड़े को झटका, दिल्ली हाईकोर्ट ने पूछा- ‘मामला मुंबई का तो दिल्ली में क्यों सुनें?’

Delhi HC On Sameer Wankhede: दिल्ली हाईकोर्ट ने एनसीबी के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े की उस याचिका पर सवाल उठाया जिसमें उन्होंने शाहरुख-गौरी खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड से बदनाम करने का आरोप लगाया है। कोर्ट ने पूछा-'दिल्ली में यह याचिका कैसे विचारणीय है ?

Delhi HC On Sameer Wankhede: दिल्ली हाईकोर्ट ने भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी एवं स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े से शुक्रवार को सवाल किया कि अभिनेता शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान के स्वामित्व वाली ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’ और ‘नेटफ्लिक्स’ के खिलाफ मानहानि याचिका कैसे विचारणीय है. वानखेड़े ने इन कंपनियों पर वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के जरिये उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने का आरोप लगाया है.

वानखेड़े के वकील ने कही ये बात

न्यायमूर्ति पुरुषेन्द्र कुमार कौरव ने वानखेड़े के वकील से पूछा कि दिल्ली में यह याचिका कैसे विचारणीय है. वानखेड़े का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप सेठी ने कहा कि वेब सीरीज दिल्ली समेत विभिन्न शहरों में प्रसारित की जा रही है और इसमें अधिकारी को बदनाम किया गया है. हालांकि, उन्होंने कहा कि वह शिकायत में तदनुसार संशोधन करेंगे. अदालत ने उन्हें संशोधित आवेदन दायर करने के लिए समय दिया, जिसके बाद वह मामले की सुनवाई करेगा.

वेब सीरीज में झूठे, अपमानजनक, मानहानि वाले तथ्य दिखानें का आरोप

वानखेड़े ने आरोप लगाया है कि नेटफ्लिक्स पर प्रसारित एक वेब सीरीज में उन्हें लेकर झूठे, अपमानजनक और मानहानि वाले तथ्य दिखाए गए हैं. उन्होंने अदालत से सीरीज पर स्थायी और अनिवार्य निषेधाज्ञा लगाने के अलावा ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’, नेटफ्लिक्स समेत अन्य को उन्हें मुआवजा देने का आदेश दिए जाने का अनुरोध किया है. वानखेड़े ने क्षतिपूर्ति के रूप में 2 करोड़ रुपये की मांग की है और उन्होंने इस रकम को कैंसर रोगियों की मदद के लिए टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल को दान करने की इच्छा जताई है.

सीरीज को जानबूझकर प्रतिष्ठा धूमिल करने के लिए किया तैयार

याचिका में कहा गया है, ‘यह सीरीज मादक पदार्थ-निरोधक प्रवर्तन एजेंसियों का भ्रामक और नकारात्मक चित्रण करती है, जिससे कानून प्रवर्तन संस्थानों में जनता का विश्वास खत्म होता है.’ इसमें कहा गया है कि सीरीज को जानबूझकर वानखेड़े की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के इरादे से तैयार किया गया है, खासकर यह सीरीज ऐसे समय में बनी है जब याचिकाकर्ता और शाहरुख खान के बेटे आर्यन से जुड़ा मामला मुंबई हाईकोर्ट तथा स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (NDPS) से संबंधित विशेष अदालत के समक्ष विचाराधीन है.

ये भी पढ़ें: Leh Violence: लेह में लगातार तीसरे दिन कर्फ्यू जारी, अब तक 50 से ज्यादा लोग गिरफ्तार, सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए गृह मंत्रालय की टीम ने कीं कई बैठकें

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular