Tuesday, December 2, 2025
HomePush NotificationSamantha Ruth Prabhu की शादी की इनसाइड तस्वीरें आई सामने, हाथों में...

Samantha Ruth Prabhu की शादी की इनसाइड तस्वीरें आई सामने, हाथों में हाथ डाले और एक दूसरे में खोये दिखे दोनों, रस्मों से शादी की सजावट तक देख खुली रह जाएंगी आंखें

Samantha-Raj Wedding Inside Pics: अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु और फिल्ममेकर राज निदिमोरू ने ईशा फाउंडेशन में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शांत माहौल में भूत शुद्धि विवाह किया। सामंथा की मित्र शिल्पा रेड्डी ने शादी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं, जिनमें दोनों हाथों में हाथ डाले नजर आए।

Samantha-Raj Wedding Inside Pics: अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु और फिल्म निर्माता राज निदिमोरू सोमवार को विवाह बंधन में बंध गए. दोनों की शादी में सिर्फ उनके करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए. सामंथा की करीबी दोस्त शिल्पा रेड्डी ने शादी से जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

करीबी दोस्त ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें

शिल्पा रेड्डी ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- ईशा फाउंडेशन में सैम और राज का एक खूबसूरत भूत शुद्धि विवाह. मुझे साधारण और खूबसूरत कांची कॉटन की हाथ से बुनी हुई साड़ी को पहनकर अच्छा लगा, जो लाल बॉर्डर और पत्ती वाले हरे रंग की है. मैंने इसे साउथ इंडियन टेंपल के आभूषणों के साथ पहना.

सामंथा ने भी शेयर की थी तस्वीरें

इससे पहले एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी. जिसमें उन्होंने शादी की कई तस्वीरें शेयर की थीं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘1 दिसंबर 2025.’ सामंथा ने मैरून रंग की कढ़ाई वाली साड़ी पहनी और उसके साथ सुनहरे रंग के आभूषण पहने. जबकि फिल्म निर्माता राज ने सफेद कुर्ता पहना था और उसके साथ ‘रोज गोल्ड’ रंग की जैकेट पहनी थी.

सामंथा और राज दोनों की दूसरी शादी

इस जोड़े को कई बार एक साथ कार्यक्रमों में देखा गया. हालांकि, उन्होंने अपने रिश्ते को निजी रखा. बता दें कि सामंथा की पहली शादी अभिनेता नागा चैतन्य से हुई थी. दोनों ने 2017 में शादी की थी, लेकिन 2021 में उनका तलाक हो गया. राज की शादी पहले श्यामली डे से हुई थी. उन्होंने 2015 में शादी की थी, लेकिन 2022 में तलाक के लिए अर्जी दी.

ये भी पढ़ें: Russia Ukraine War: अब रुक जाएगा रूस-यूक्रेन युद्ध ? जेलेंस्की का दावा- ‘संशोधनों के बाद अमेरिका की शांति योजना अब बेहतर लग रही’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular