Monday, January 27, 2025
Homeखेल-हेल्थIND Vs AUS 4th Test: मैदान पर कोहली से भिड़े ऑस्ट्रेलिया के...

IND Vs AUS 4th Test: मैदान पर कोहली से भिड़े ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास, अंपायरों के दखल से मामला हुआ शांत, Video वायरल

मेलबर्न, भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सैम कोंस्टास के बीच चौथे टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को मैदान पर झड़प हो गई लेकिन 19 वर्ष के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने इसे तूल नहीं देते हुए कहा कि मैदान यह सब होता रहता है.

मैदान पर भिड़े कोहली और कोंस्टास

ऑस्ट्रेलियाई पारी के दसवें ओवर के बाद जब खिलाड़ी एक दूसरे के सामने से गुजर रहे थे तब कोहली और कोंस्टास के कंधे टकरा गए. दोनों खिलाड़ियों ने पलटकर एक दूसरे को घूरकर देखा और कुछ बोले भी. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने आकर दोनों को अलग किया. मैदानी अंपायरों ने भी दोनों से बात की.

क्रिकेट में यह सब होता रहता है : कोंस्टास

कोंस्टास ने चैनल 7 से बाद में कहा, ”मुझे लगता है कि हम दोनों पर जज्बात हावी हो गए थे. मुझे समझ में ही नहीं आया. मैं अपने दस्ताने पहन रहा था कि अचानक उनका कंधा मुझसे टकराया. क्रिकेट में यह सब होता रहता है.”

कोंस्टास उस समय 27 रन बनाकर खेल रहे थे. उन्होंने अगले ओवर में जसप्रीत बुमराह को 2 चौके और 1 छक्का लगाया. वह अर्धशतक बनाने के बाद रविंद्र जडेजा की गेंद पर LBW आउट हुए.

रिकी पोंटिंग ने कोहली को ठहराया जिम्मेदार

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने इस घटना के लिए कोहली को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, ”देखो कि विराट कहां से चलकर आया है. वह पूरी पिच पार करके आया और झड़प की शुरूआत की. मुझे इसमें कोई शक नहीं है.”

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments