Shahrukh-Salman on Pahalgam: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले को हिंसा का अमानवीय कृत्य बताया और इस हिंसा में जान गंवाने वालों के शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. वहीं सलमान खान ने भी हमले की निंदा की है.
दुख और गुस्से को शब्दों में बयां करना मुश्किल: शाहरुख
शाहरुख ने हमले की निंदा करते हुए सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, पहलगाम में हुई हिंसा के विश्वासघात और अमानवीय कृत्य पर दुख और गुस्से को शब्दों में बयां करना मुश्किल है. ऐसे समय में, हम केवल पीड़ित परिवारों के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर सकते हैं और अपनी गहरी संवेदना व्यक्त कर सकते हैं. हम एक राष्ट्र के रूप में एकजुट होकर मजबूत बनें और इस जघन्य कृत्य के खिलाफ इंसाफ सुनिश्चित करें.”
धरती का स्वर्ग नर्क में बदलता जा रहा: सलमान
सलमान खान ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा-कश्मीर, धरती का स्वर्ग नर्क में बदलता जा रहा है. निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, मेरी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं. एक भी मासूम को मारना पूरी कायनात को मरने के बराबर है.’
आतंकी हमले के विरोध में जम्मू क्षेत्र रहा बंद
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को जम्मू क्षेत्र के कई हिस्सों में पूर्ण बंद रहा. जम्मू शहर के अलावा रियासी, उधमपुर, कटरा, कठुआ और सांबा में भी बंद रहा। जम्मू शहर के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए, जिसमें कई प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए।
बता दें कि दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए। यह 2019 में पुलवामा हमले के बाद से कश्मीर में सबसे बड़ा हमला है। पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये थे।
इसे भी पढ़ें: Stock Market Today: शेयर बाजार में 7वें दिन भी तेजी जारी, सेंसेक्स 80 हजार के पार, इन शेयरों में रहा बंपर मुनाफा