Tuesday, January 21, 2025
Homeताजा खबरSaif Ali Khan ने की राहुल गांधी की तारीफ, बोले-'जो उन्होंने किया...

Saif Ali Khan ने की राहुल गांधी की तारीफ, बोले-‘जो उन्होंने किया है वो कमाल है’, राजनीति में आने को लेकर कही ये बात

मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ की है, एक्टर ने कहा है कि उन्होंने खुद पर कड़ी मेहनत कर अपने बारे में लोगों की धारणा बदल दी. गुरुवार शाम ‘इंडिया टुडे मुंबई कॉन्क्लेव 2024’ में अभिनेता ने कहा कि उन्हें एक ऐसा राजनेता पसंद है जो साहसी और ईमानदार हो.खान से जब पूछा गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल में कौन साहसी राजनेता है जो भविष्य में भारत का नेतृत्व कर सकता है तो उन्होंने कहा कि वे सभी ”साहसी राजनेता” हैं.

सैफ अली ने राहुल गांधी की तारीफ में कही ये बात

सैफ अली खान ने फिर राहुल गांधी की प्रशंसा की और कहा कि वह जो करते हैं और कहते हैं, उसे सही अर्थों में नहीं लिया जाता. खान (54) ने कहा, ‘मुझे लगता है कि राहुल गांधी ने जो किया है वह बहुत प्रभावशाली है क्योंकि एक समय ऐसा था जब वह जो बातें कहते थे और जो कुछ करते थे, उन्हें लोग गंभीरता से नहीं लेते थे. और मुझे लगता है कि उन्होंने बहुत कड़ी मेहनत कर इस स्थिति को दिलचस्प तरीके से बदल दिया है.

सैफ ने राजनीति में आने से किया इनकार

उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा, मैं इस बात पर चर्चा नहीं करना चाहता कि मैं किसका समर्थन करता हूं.क्योंकि मैं अपने दृष्टिकोण में अराजनीतिक रहना चाहता हूं. और मुझे लगता है कि देश ने काफी स्पष्ट रूप से अपनी बात कह दी है. मैं इस बात से खुश हूं कि भारत में लोकतंत्र बरकरार है और फल-फूल रहा है.’
खान ने यह भी कहा कि राजनीति में आने का उनका कोई इरादा नहीं है.

मैं राजनीतिक नेता नहीं हूं : सैफ अली खान

उन्होंने कहा, ‘मैं राजनीतिक नेता नहीं हूं. मैं असल में यह बनना भी नहीं चाहता. और यदि मेरे पास मजबूत विचार होते, तो मुझे लगता है कि मैं उनमें से एक होता और फिर उन्हें उस तरीके से साझा करता. अभिनेता ने कहा, ”मेरा मतलब है, आप लोग (पत्रकार) सचमुच में बहादुर हैं और मुझसे कहीं अधिक बहादुर हैं.”

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments