Tuesday, April 15, 2025
HomePush NotificationSaif Ali khan पर हमले के केस में मुंबई पुलिस ने 1000...

Saif Ali khan पर हमले के केस में मुंबई पुलिस ने 1000 पन्नों की दाखिल की चार्जशीट, किए कई अहम खुलासे

Saif Ali khan Attack Case: सैफ अली खान पर हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने 1000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। इसमें आरोपी बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल इस्लाम के खिलाफ फॉरेंसिक रिपोर्ट, फिंगरप्रिंट्स और हथियार से जुड़े सबूत शामिल हैं।

Saif Ali khan Attack Case: सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने करीब 3 महीने बाद 1000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है. बांद्रा पुलिस द्वारा दाखिल चार्जशीट में आरोपी बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल इस्लाम के खिलाफ सबूत शामिल हैं. चार्जशीट में कई नई बातें खुलकर सामने आई हैं, जिसमें फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट, फिंगर प्रिंट्स, हमले में इस्तेमाल किए गए हथियार का भी जिक्र किया गया है.

सैफ अली खान पर 16 जनवरी को बांद्रा इलाके में उनके 12वीं मंजिल पर स्थित अपार्टमेंट में घुस आए एक व्यक्ति ने चाकू से कई बार वार किया था. इसके बाद अभिनेता की एक निजी अस्पताल में आपातकालीन सर्जरी की गई और पांच दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

हमले में इस्तेमाल किए गए चाकू को लेकर खुलासा

इस चार्जशीट में पुलिस ने आरोपी शरीफुल इस्लाम के खिलाफ पुख्ता सबूत होने के दावे किए हैं. इसमें फॉरेंसिक लैब किए उस रिपोर्ट का भी जिक्र किया गया है जो यह बताती है कि घटनास्थल से, सैफ अली खान के शरीर से और आरोपी के पास से जो चाकू का टुकड़ा बरामद हुआ है. वह एक ही चाकू के हैं.

फिंगरप्रिंट रिपोर्ट का भी जिक्र

चार्जशीट में फिंगरप्रिंट रिपोर्ट का भी जिक्र किया गया है. चार्जशीट में कहा गया है कि आरोपी ने मेन गेट से बिल्डिंग में घुसने की कोशिश की, लेकिन गेट पर फिंगरप्रिंट रिकग्निशन लॉक होने की वजह से वह ऐसा नहीं कर पाया. इसके बाद उसने बिल्डिंग में चढ़ने के लिए डक्ट एरिया का उपयोग किया और पहली मंजिल पर पहुंचा. फिर वहां से सीढ़ियों का इस्तेमाल कर सैफ के अपार्टमेंट में पहुंचा.

शरीफुल को नहीं पता था उसने सैफ पर हमला किया

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने यह जाने बिना की सैफ कौन है. अभिनेता पर हमले करना शुरू कर दिया. हालांकि जब उसे पता चला की उसने किस पर हमला किया तो वह घबरा गया और घर से भाग गया. उसका मकसद लूटपाट करना था. उसे यह नहीं पता था कि वह सैफ अली खान पर हमला कर रहा है.

इसे भी पढ़ें: Pawan Kalyan: पवन कल्याण ने घायल बेटे से सिंगापुर के अस्पताल में की मुलाकात, जानें अब कैसी है हालत ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments