Saturday, July 12, 2025
HomeNational Newsisrael-iran conflict: ईरान से अब तक 517 भारतीयों की सुरक्षित लौटे भारत,...

israel-iran conflict: ईरान से अब तक 517 भारतीयों की सुरक्षित लौटे भारत, MEA ने कहा- जारी रहेगा ‘ऑपरेशन सिंधु’

विदेश मंत्रालय (एमईए) ने शनिवार को कहा कि ऑपरेशन सिंधु के तहत अब तक 500 से अधिक भारतीय नागरिक ईरान से स्वदेश लौट आए हैं

israel-iran conflict: ईरान और इजरायल के बीच भीषण युद्ध जारी है। दोनों देश एक-दूसरे पर भीषण बमबारी कर रहे है। अभी तक इस जंग में ईरान के 639 ओर इजरायल के 35 लोग मारे जा चुके है। ईरान के तेहरान में लगातार हो रहे हवाई हमलों की वजह से वहां रहने वाले आम नागरिक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे है। भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं।

विदेश मंत्रालय (एमईए) ने शनिवार को कहा कि ऑपरेशन सिंधु के तहत अब तक 500 से अधिक भारतीय नागरिक ईरान से स्वदेश लौट आए हैं। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने शनिवार को कहा कि ऑपरेशन सिंधु के तहत अब तक 500 से अधिक भारतीय नागरिक ईरान से स्वदेश लौट आए हैं।

विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

विदेश मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में निकासी अभियान की स्थिति के बारे में जानकारी साझा की। इजराइल के साथ सैन्य टकराव तेज होने के बाद ईरान से निकाले गए छात्रों समेत भारतीय नागरिक शुक्रवार देर रात और शनिवार तड़के दिल्ली पहुंचे। भारत ने बुधवार को ईरान से अपने नागरिकों को निकालने के लिए ऑपरेशन सिंधु शुरू करने की घोषणा की थी।

अभी तक 517 लोग पहुंचे वतन

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स’ पर लिखा, “ऑपरेशन सिंधु के तहत एक विमान भारतीय नागरिकों को स्वदेश ले आया है। भारत ने विशेष विमान से छात्रों और तीर्थयात्रियों समेत 290 भारतीय नागरिकों को ईरान से निकाला है। यह विमान 20 जून को रात साढ़े 11 बजे नयी दिल्ली पहुंचा और सचिव (सीपीवी और ओआईए) अरुण चटर्जी ने वापस लौटे लोगों का स्वागत किया।”

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने तुर्कमेनिस्तान से आए एक निकासी विमान के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने कहा, ‘ऑपरेशन सिंधु जारी है। ईरान से भारतीयों को लेकर रवाना हुआ विशेष निकासी विमान बीती रात तीन बजे तुर्कमेनिस्तान के अश्गाबात से नयी दिल्ली पहुंचा। इसके साथ ही, ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से अब तक 517 भारतीय नागरिक स्वदेश लौट चुके हैं।’

ऑपरेशन सिंधु पर भारत सरकार का बड़ा बयान

ईरान-इस्राइल संघर्ष के चलते स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है। भारत सरकार ने समय रहते कदम उठाते हुए अपने नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी है। ऑपरेशन सिंधु को लेकर विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि यह मिशन तब तक जारी रहेगा, जब तक ईरान से हर भारतीय सुरक्षित अपने घर न लौट जाए। ऐसे क्षेत्र से इतनी बड़ी संख्या में लोगों को निकालना एक चुनौतीपूर्ण काम था, जिसे भारत सरकार ने बहुत अच्छे तरीके से किया है।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular