Thursday, January 23, 2025
HomeजयपुरSachin Pilot in Rajasthan Election: 4 साल तक भाजपा सोती रही आराम...

Sachin Pilot in Rajasthan Election: 4 साल तक भाजपा सोती रही आराम की नींद

जयपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने बुधवार को कहा कि राजस्थान के विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच होगा. राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. पायलट ने टोंक में संवाददाताओं से कहा,‘‘मूलत: राजस्थान में चुनाव दो पार्टियों–भाजपा और कांग्रेस के बीच में होता है। बाकी छोटे दल पहले भी चुनाव लड़ते आये हैं आज भी चुनाव लड़ेंगे, शायद भविष्य में भी लड़ेंगे। लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस में होगा।’’ उन्होंने कहा ‘‘साढ़े चार साल तक भाजपा का जो रवैया मैंने देखा है, उससे लगता है कि वह बिल्कुल आराम की नींद सो रही थी, उसने जनता की आवाज बनने की कोशिश भी नहीं की । जनता भी समझ रही है कि अब चुनाव करीब है इसलिये भाजपा की ओर से आक्रोश यात्रा, परिवर्तन यात्रा, संकल्प यात्रा जैसी यात्राएं निकाल जा रही हैं लेकिन जनहित की कोई बात नहीं कर रहा।’’

भाजपा के पास कोई रोड मैप तैयार नहीं

उन्होंने कहा कि बीते पांच साल में भाजपा ने वैकल्पिक व्यवस्था की कोई परियोजना जनता के सामने प्रस्तुत नहीं की है.. कोई रोड मैप तैयार नहीं किया और चुनावी रणनीति के मोर्चे पर भी कांग्रेस भाजपा से बहुत आगे है, इसलिए उन्हें पूरा विश्वास है कि न सिर्फ इस जिले में बल्कि समूचे राजस्थान में कांग्रेस पार्टी को अच्छा बहुमत मिलेगा. कांग्रेस नेता ने नोटबंदी, जीएसटी, कालाधन मामले में केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा केन्द्र सरकार ने बहुत सारे वायदे किये .. स्वच्छ इंडिया, स्टेंड अप इंडिया,मेड इन इंडिया.. लेकिन धरातल पर वे नहीं उतर पाये और आज किसान परेशान हैं, नौजवान चिंतित हैं. पायलट ने कहा,‘‘ इसलिये जनता परिवर्तन चाहती है और परिवर्तन की शुरूआत हो चुकी है. जिन चार राज्यों में जो चुनाव होंगे वहां पर भाजपा निश्चित रूप से हारेगी और 2024 का लोकसभा चुनाव बहुत निर्णायक चुनाव होगा।’’

पत्रकारों पर ED की कार्रवाई पर भी बोले पायलट

इस दौरान पायलट ने दिल्ली में कुछ पत्रकारों के खिलाफ हुई कार्रवाई को लेकर कहा कि यह स्वस्थ परंपरा नहीं है। उन्होंने कहा,‘‘पत्रकारों को जिस प्रकार से डराने एवं धमकाने की कोशिश की गई है, मैं उसकी निंदा करता हूं. मेरा मानना है कि स्वतंत्र वातावरण में सब लोगो पत्रकारिता करने की आजादी होनी चाहिए।’’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बार-बार राजस्थान दौरों पर पायलट ने कहा ‘‘ प्रधानमंत्री लगातार आ रहे है और राज्य की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगा रहे हैं. वह एक बार भी यह नहीं कह रहे हैं कि पिछले नौ साल के कार्यकाल में उन्होंने राजस्थान के लिये ऐसा क्या विशेष किया है।’’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments