Wednesday, December 25, 2024
Homeराजस्थान की खबरेंRajasthanटाेंक में नामांकन के बाद बोले पायलट, चुने हुए विधायक और हाईकमान...

टाेंक में नामांकन के बाद बोले पायलट, चुने हुए विधायक और हाईकमान तय करेंगे कौन बनेगा मुख्यमंत्री

टोंक। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मंगलवार को टोंक विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले पायलट ने शक्ति प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री पद पर फैसला चुनाव के बाद होगा। पायलट ने कहा कि कांग्रेस को जीत मिली तो चुने हुए विधायक और हाईकमान मिलकर तय करेंगे कि राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन होगा। पायलट ने मुख्यमंत्री पद को लेकर अपनी बात ऐसे समय पर कही, जब राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनाव के बीच कई बार इशारा किया कि जीत मिलने पर फिर वही प्रदेश में कमान संभालेंगे। नामांकन से पहले पायलट ने टोंक में रोड शो किया। बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की और इस बात को खारिज किया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ उनका कोई मतभेद या मनभेद है।

पायलट ने कहा कि हमारा (अशोक गहलोत और सचिन पायलट) कोई गुट नहीं है। हम सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हमारी पार्टी में चेहरे की घोषणा की परंपरा नहीं है। अभी हम सबका ध्यान होना चाहिए चुनाव जीतने के लिए। कांग्रेस नेता ने नामांकन दाखिल करने से पहले भूतेश्वर महादेव मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। नामांकन दाखिल करने के बाद पायलट ने कांग्रेस की जीत की उम्मीद जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह जनता का चुनाव है और माहौल कांग्रेस के पक्ष में है। भाजपा की कार्यप्रणाली लोग देख चुके हैं। केंद्र सरकार का काम देख चुके हैं। राजस्थान में ईडी की छापेमारी को लेकर पायलट ने कहा कि हार के डर से केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। राजस्थान में सभी 200 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को नतीजे घोषित होंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments