Friday, August 29, 2025
HomePush NotificationSachin Pilot: 'पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्दों के इस्तेमाल का निंदनीय,' बेतिया...

Sachin Pilot: ‘पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्दों के इस्तेमाल का निंदनीय,’ बेतिया में सचिन पायलट बोले- इसको बहाना बनाकर हिंसा का सहारा लेना उचित नहीं

Sachin Pilot In Voter Adhikar Yatra: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल निंदनीय है और दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। हालांकि, इस बहाने कांग्रेस कार्यालय पर हमला करना उचित नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को मिल रहे जनसमर्थन से बीजेपी बैकफुट पर है और हिंसा का सहारा ले रही है।

Sachin Pilot In Voter Adhikar Yatra: कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने शुक्रवार को दावा किया कि राहुल गांधी द्वारा निकाली गई ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को मिल रहे अपार जनसमर्थन से बीजेपी बचाव की मुद्रा में आ गई है, इसलिए वह हिंसा का सहारा ले रही है. उन्होंने यहां पत्रकारों से बातचीत में यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर अभ्रद भाषा का इस्तेमाल किया जाना निंदनीय है और संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन इसको बहाना बनाकर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय ‘सदाकत आश्रम’ पर पत्थर फेंकवाना उचित नहीं है.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय में की तोड़फोड़

भाजपा कार्यकर्ताओं ने दरभंगा में प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मां के लिए अपशब्द बोले जाने की घटना के खिलाफ नारे लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम तक मार्च निकाला. कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने सदाकत आश्रम के अंदर तोड़फोड़ की और उसके कार्यकर्ताओं पर हमला किया.

‘राहुल गांधी की यात्रा को मिल रहे जनसमर्थन से BJP बैकफुट पर’

राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री पायलट ने कहा, ‘किसी व्यक्ति ने अभद्र भाषा का का इस्तेमाल किया है तो वह गलत है. हम उसकी भर्त्सना करते हैं. इसका बहाना बनाकर हिंसा का सहारा लेना उचित नहीं है. उन्होंने दावा किया, ‘राहुल गांधी की यात्रा को जो जनसमर्थन मिल रहा है, उससे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन, (NDA) विशेष रूप से बीजेपी बैकफुट पर है. वे सहमे हुए हैं और अपनी भड़ास निकालने के लिए पत्थर फिकवा रहे हैं.’ राहुल गांधी ने कहा कि यात्रा पूरी मजबूती से चलेगी.

मुझे खुशी है कि बिहार से वोट चोरी के खिलाफ आवाज उठी है: पायलट

पायलट का कहना था, ‘मुझे खुशी है कि बिहार से वोट चोरी के खिलाफ आवाज उठी है. पूरे देश में लोग सवाल पूछ रहे हैं. जो संवैधानिक संस्था निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए जिम्मेदार है, आज वो संस्था संदेह के घेरे में है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने पूरे प्रमाण के साथ सवाल पूछे हैं, लेकिन चुनाव आयोग जवाब नहीं दे रहा है. लोकतंत्र में विश्वास बनाए रखने के लिए वोटर अधिकार यात्रा निकाली जा रही है. इस यात्रा को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. हम सवाल निर्वाचन आयोग से पूछते हैं और जवाब बीजेपी देती है. यह पहली बार देखा है. इस तरह की व्यवस्था लंबे समय तक नहीं चलने वाली है.’

यह यात्रा ‘जन यात्रा’ बन गई है : मनोज झा

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता मनोज झा ने कहा, ‘अब यह यात्रा ‘जन यात्रा’ बन गई है. अगर राहुल गांधी, तेजस्वी यादव भी चाहें कि इस लहर को यहीं रोक दें, तो यह लहर अब ठहर नहीं सकती. यह लहर बिहार के लोगों में फैल गई है. उन्होंने दावा किया, सबसे बुनियादी बात यह है कि लोग बदलाव चाहते हैं.’

ये भी पढ़ें: ‘कोई भी गाली कमल को खिलने से नहीं रोक सकती’ PM Modi के खिलाफ अपशब्दों के इस्तेमाल पर भड़के Amit Shah

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular