Tuesday, July 29, 2025
HomeUser Interest Categoryक्रिकेट का महाकुंभSachin Anderson Trophy 2025 : गौतम गंभीर बोले- इंग्लैंड में भारतीय टीम...

Sachin Anderson Trophy 2025 : गौतम गंभीर बोले- इंग्लैंड में भारतीय टीम ने जिस तरह की क्रिकेट खेली, वो गर्व की बात

भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने इंग्लैंड दौरे को चुनौतीपूर्ण बताया और श्रृंखला में शानदार क्रिकेट के लिए खिलाड़ियों व प्रशंसकों की सराहना की। लंदन में इंडिया हाउस में भारतीय टीम का जोरदार स्वागत हुआ। गंभीर ने टीम के संघर्ष और प्रतिस्पर्धी प्रदर्शन की प्रशंसा की।

Sachin Anderson Trophy 2025 : लंदन। भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा है कि इंग्लैंड का दौरा हमेशा कठिन होता है लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि इस श्रृंखला में जिस तरह की क्रिकेट खेली गई है , उस पर हर क्रिकेटप्रेमी को गर्व होगा। गंभीर श्रृंखला के दौरान टीम के समर्थन के लिये प्रशंसकों को धन्यवाद देने के लिये सोमवार को इंडिया हाउस में संबोधित कर रहे थे। भारत ने चौथे टेस्ट में जीत की कगार पर पहुंचकर मैच ड्रॉ कराया था।

इंग्लैंड का दौरा हमेशा कठिन होता है : गौतम गंभीर

गौतम गंभीर ने कहा, इंग्लैंड का दौरा हमेशा कठिन होता है क्योंकि दोनों देशों के बीच इतिहास ऐसा है जिसे भुलाया नहीं जा सकता । हमने जब भी ब्रिटेन का दौरा किया है, हमें प्रशंसकों का अपार समर्थन मिला है । हम किसी भी चीज को हलके में नहीं लेते। उन्होंने कहा, पिछले पांच सप्ताह दोनों टीमों के लिये काफी रोमांचक रहे हैं । श्रृंखला में जिस तरह की क्रिकेट खेली गई है, उस पर हर क्रिकेटप्रेमी को गर्व होगा।

लंदन में भारतीय उच्चायोग द्वारा भारतवंशियों के स्वागत समारोह में भारतीय टीम का समुदाय के नेताओं, सांसदों और खेलप्रेमियों ने जबर्दस्त स्वागत किया। भारत और इंग्लैंड के बीच निर्णायक पांचवां टेस्ट ओवल पर बृहस्पतिवार से खेला जायेगा। गंभीर ने कहा, दोनों टीमों ने काफी प्रतिस्पर्धी प्रदर्शन किया है। हमारे पास एक सप्ताह और है और हम पूरा प्रयास करेंगे कि देशवासियों और यहां मौजूद लोगों को गर्व करने का मौका दें।

इंग्लैंड में भारत के उच्चायुक्त विक्रम दुरइस्वामी ने कहा कि टीम ने श्रृंखला में जिस तरह का जुझारूपन दिखाया है, वह विषमताओं से लड़ने की देश की इच्छाशक्ति का परिचायक है। उन्होंने कहा, यह शानदार श्रृंखला रही है और बेहतरीन भावना के साथ खेली गई। सारे मैच पांच दिन तक चले और रोमांचक रहे। हमारी टीम ने जिस तरह का जुझारूपन दिखाया है, वह नये भारत के जीवट का प्रतीक है । पांचवें टेस्ट का परिणाम चाहे जो हो, हमें अपनी टीम पर गर्व है।

रवि शास्त्री ने की शुभमन गिल की तारीफ

समारोह के आखिर में कमेंटेटर और पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कप्तान शुभमन गिल समेत कुछ खिलाड़ियों के साथ बातचीत सत्र का संचालन किया । श्रृंखला में अब तक 700 से ऊपर रन बना चुके गिल ने कहा, श्रृंखला शुरू होने से पहले मुझे लगा कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पा रहा हूं । मैने अपने खेल पर काफी काम किया और मैं खुद को साबित करना चाहता था।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular