Thursday, July 31, 2025
HomeParliament Session'खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते', विदेश मंत्री एस जयशंकर...

‘खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते’, विदेश मंत्री एस जयशंकर की पाकिस्तान को दो टूक, कहा-‘फिर हमला हुआ, तो ऐसा ही करारा जवाब देंगे’

S Jaishankar On Operation Sindoor: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने राज्यसभा में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का करारा जवाब दिया. उन्होंने स्पष्ट कहा, खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते और चेतावनी दी कि पाकिस्तान ने अगर फिर हमला किया तो ऐसा ही करारा जवाब मिलेगा।

S Jaishankar On Operation Sindoor: केंद्र सरकार ने बुधवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिये भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का जवाब दिया और जब भी पाकिस्तान हमला करेगा, हम उसे ऐसा ही करारा जवाब देंगे. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में ‘पहलगाम में आतंकवादी हमले के जवाब में भारत के मजबूत, सफल एवं निर्णायक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विशेष चर्चा को आगे बढ़ाते हुए यह भी कहा कि भारत ने बरसों बरस आतंकवाद का दंश सहा है और ऑपरेशन सिंदूर से हमने लक्ष्य हासिल किए.’ उच्च सदन में यह चर्चा मंगलवार को शुरू हुई थी.

आतंकवाद पर भारत के जवाब को पूरी दुनिया ने देखा: जयशंकर

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुआ आतंकी हमला पूरी तरह अस्वीकार्य था. इस हमले में लक्ष्मण रेखा लांघी गई और 26 बेकसूर लोगों को उनका धर्म पूछ-पूछ कर मौत के घाट उतार दिया गया. इस हमले के दोषियों को जवाबदेह ठहराना और पीड़ितों के लिए न्याय सुनिश्चित करना आवश्यक था. ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद पर भारत का जवाब है और आतंकवाद पर भारत के जवाब को पूरी दुनिया ने देखा.’

खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते: जयशंकर

उन्होंने हमले के बाद सिंधु जल संधि को स्थगित करने और अटारी सीमा बंद करने जैसे कूटनीतिक निर्णयों का जिक्र किया. पहलगाम हमले के बाद सरकार की सुरक्षा मामलों की समिति की तत्काल बैठक हुई जिसमें कई निर्णय लिए गए. अहम निर्णय सिंधु जल संधि को निलंबित करने का हुआ. एक अनूठी संधि है और मुझे नहीं लगता कि दुनिया में कहीं भी ऐसी संधि होगी जिसके तहत अपनी नदियों के पानी का बड़ा हिस्सा दूसरे देश को दिया जाता है. हमले के बाद इस संधि को निलंबित करने का निर्णय लिया गया क्योंकि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते.’

‘आतंकवाद को रोकना नरेन्द्र मोदी सरकार का ‘ग्लोबल एजेंडा’

जयशंकर ने पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल के दौरान हुए हमलों का जिक्र करते हुए कहा कि भारत में 1947 के बाद से सीमा पार से हमले होते रहे, हर हमले के बाद पाकिस्तान से बातचीत भी होती रही. लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं होती थी. विदेश मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने सिंधु जल संधि निलंबित कर पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की नीतियों की गलतियों को सुधारा. उन्होंने कहा कि आतंकवाद को रोकना नरेन्द्र मोदी सरकार का ग्लोबल एजेंडा है.

हम आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे: जयशंकर

विदेश मंत्री ने कहा ‘हम आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. हमने पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाए, हमने हर मंच पर पाकिस्तान को बेनकाब किया. मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा को हमारी सरकार भारत लाई.’

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 5th Test: ओवल टेस्ट में बुमराह का बाहर रहना तय, आकाशदीप को मिल सकता है मौका, टीम इंडिया के सामने सीरीज बराबर करने की चुनौती

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular